Home टेक Realme 10 Pro 5G vs Realme 10 Pro Plus में कौन सा...

Realme 10 Pro 5G vs Realme 10 Pro Plus में कौन सा स्मार्टफोन खरीदना है बेहतर, Flipkart पर मिल रही छूट का उठाएं फायदा

0
Realme 10 Pro 5G vs Realme 10 Pro Plus

Realme 10 Pro 5G vs Realme 10 Pro Plus: रियलमी एक जानी-मानी टेक कंपनी है। इसके स्मार्टफोन काफी पसंद किए जाते हैं। अगर आप रियलमी का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप Realme 10 Pro 5G या Realme 10 Pro Plus खरीद सकते हैं। अब आप अगर असमंजस में हैं कि इनमें से बेहतर कौन है तो बता दें कि आज इस आर्टिकल में हम आपको इन दोनों स्मार्टफोन का कंपैरिजन बताने जा रहे हैं। जिससे आप ये समझ सकते हैं कि आपके लिए इन दोनों स्मार्टफोन्स में कौन सा बेहतर है। ते चलिए शुरू करते हैं।

Also Read: SHAH RUKH KHAN की नई फिल्म “जवान” का सीन हुआ लीक!‌ दमदार एक्शन देख फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स

Brand Realme Realme
Model Realme 10 Pro 5G Realme 10 Pro Plus 5G
Display  6.72 Inches 6.7 Inches
Operating System Android v13 Android v13
Chipset Qualcomm Snapdragon 695 MediaTek Dimensity 1080 MT6877V
CPU Octa Core (2.2 GHz) Octa Core (2.6 GHz)
Storage  6GB/ 128GB upto 1 TB 6GB/ 128GB
Screen Resolution 1080 X 2400 Pixels 1080 X 2412 Pixels
Refresh Rate 120 Hz 120 Hz
Rear Camera 108 MP + 2 MP 108 MP + 8 MP + 2 MP
Front Camera 16 MP 16 MP
Fingerprint Sensor Side On Screen
Bluetooth v5.1  v5.2
Battery Type Li-Polymer Li-Polymer
Battery  5000 mAh 5000 mAh

क्या है कीमत और ऑफर

Realme 10 Pro 5G

अगर इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमतों की बात करें तो बता दें कि अगर आप इन स्मार्टफोन्स को फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं तो Realme 10 Pro 5G की कीमत फ्लिपकार्ट पर 20999 रुपए लिस्ट की गई है लेकिन इस प्रोडक्ट पर मिल रही 9 फीसदी की छूट के बाद इसे मात्र 18999 रुपए में खरीदा जा सकता है। आप इक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाकर 17700 रुपए तक की अन्य छूट भी पा सकते हैं। इसके लिए कुछ नियम और शर्तें लागू की गई हैं। अगर आप इसे EMI पर खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि इसकी शुरुआती EMI कीमत 668 रुपए है।

Realme 10 Pro Plus 5G

वहीं अगर आप Realme 10 Pro Plus 5G को खरीदते हैं तो बता दें कि फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 25999 रुपए लिस्ट की गई है लेकिन फ्लिपकार्ट पर मिल रही 3 फीसदी की छूट के बाद इसे मात्र 24999 रुपए में खरीदा जा सकता है। आप इक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाकर 20000 रुपए तक की अन्य छूट भी पा सकते हैं। इसके लिए कुछ नियम और शर्तें लागू की गई हैं। अगर आप इसे EMI पर खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि इसकी शुरुआती EMI कीमत 879 रुपए है।

Also Read: IND vs AUS: मिचेल स्टार्क की बॉल पर रोहित शर्मा ने जड़ा पुल शॉट, क्लिप देखें

Exit mobile version