Home टेक Realme 11x 5G: क्या वाकई पैसा वसूल है Dimensity 6100 Plus प्रोसेसर...

Realme 11x 5G: क्या वाकई पैसा वसूल है Dimensity 6100 Plus प्रोसेसर वाला ये फोन, जवाब फ्लिपकार्ट बायर्स से मिलेगा

Realme 11x 5G: बजट सेगमेंट में फोन खरीदना वाकई एक मुश्किल टास्क होता है। यहां आपको एक ऐसे फोन के बारे में बताया जाएगा, जो कम दाम में बढ़िया स्पेक्स के साथ आता है। इसका यहां 3878 रिव्यू और 61912 की रेटिंग के आधार पर विश्लेषण किया गया है।

0
Realme 11x 5G

Realme 11x 5G: बजट सेगमेंट में फोन खरीदना वाकई एक मुश्किल टास्क होता है। क्योंकि हमें किफायती प्राइस रेंज में हैवी प्रोसेसर, बढ़िया ऑप्टिक्स और बड़ी बैटरी के अलावा कई अन्य चीजों से लैस फोन चाहिए होता है। हम यहां एक ऐसे फोन के बारे में आपको बताने वाले हैं। जो इन सारी खूबियों के साथ आता है। इस आर्टिकल से आपको जानने को मिलेगा कि ये फोन क्या वाकई आपके लिए परफेक्ट है। यहां फ्लिपकार्ट पर इस फोन को मिले 3878 बायर्स रिव्यू के आधार पर ही आपके सारे कन्फ्यूजन दूर करने वाले हैं।

Realme 11x 5G के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशनRealme 11x 5G
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid v13
डिस्प्ले 6.72 इंच, 90 हर्टज रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर Mediatek Dimensity 6100 Plus
रैम और स्टोरेज 8 GB RAM+256 GB स्टोरेज
बैक कैमरा 108 MP + 2 MP Dual
सेल्फी 16 MP
बैटरी 5000 mAh Battery, 33W चार्जिंग के साथ
कनेक्टिविटी Bluetooth v5.2, WiFi, NFC
USB-C v2.0,

Realme 11x 5G को मिले 3878 रिव्यू

Realme 11x 5G

इस बजट सेगमेंट को फोन फ्लिपकार्ट पर 3878 रिव्यू मिले हैं और 61912 की रेटिंग मिली है। 39977 बायर्स ने इस फोन को 5 स्टार के रेट किया है, 13539 बायर्स ने इसे 4 स्टार की रेटिंग दी है। 3863 बायर्स ने इसे 3 स्टार के साथ रेट किया है। 1430 बायर्स ऐसे हैं जिन्होंने इसे 2 स्टार की रेटिंग देना सही समझा है। वहीं 1 स्टार रेट करने वाले बायर्स की संख्या 3103 है।

Realme 11x 5G का असली बायर्स रिव्यू

फ्लिपकार्ट पर एक सर्टिफाइड बायर ने इस फोन को 5 स्टार की रेटिंग के साथ रेट किया है। इस बायर को फोन का डिजाइन पसंद आया है। इसने इसे लाइटवेट वाला बताया है। हालांकि, इसे फोन का कैमरा पसंद नहीं आया है। वहीं राकेश कुमार नाम के एक सर्टिफाइड बायर ने फोन को 4 स्टार रेटिंग दी है और इसे अच्छा बताया है।

भावेश खैमार, जो कि फ्लिपकार्ट पर एक सर्टिफाइड बायर हैं, इन्होंने 22 दिन इस्तेमाल करने के बाद इस फोन को 4 स्टार की रेटिंग दी है। इसने फोन के कैमरा और परफॉर्मेंस की तारीफ की है। इसके अलावा रंजीत पात्रा नाम के एक बायर ने भी इसे रिव्यू दिया है। इसने फोन को 5 स्टार की रेटिंग दी है और डिस्प्ले के साथ कैमरा को बेस्ट बताया है। इसके अलावा एक और बायर ने रियल के फोन को अच्छा बताया है।

Realme 11x 5G के फीचर्स का रिव्यू

हमने यहां 3878 रिव्यू और 61912 की रेटिंग के आधार पर जो स्टैट्स प्राप्त किए हैं। उन्हें आप नीचे दिए गए इन्फोग्राफिक्स के जरिये समझ सकते हैं।

Realme 11x 5G निष्कर्ष

इस फोन को मिले 3878 रिव्यू के आधार पर तो कहा जा सकता है कि ये फोन बजट सेगमेंट में बढ़िया डील है। हालांकि, हमने आपको इसके सारे स्पेक्स और बायर्स रिव्यू बता दिए हैं। ऐसे में आप खुद तय कर सकते हैं कि आपको ये फोन लेना है या नहीं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version