Home टेक Realme 14 Pro: प्रीमियम फिनिश वाले रियलमी फोन का प्रोसेसर कितना होगा...

Realme 14 Pro: प्रीमियम फिनिश वाले रियलमी फोन का प्रोसेसर कितना होगा जानदार? जानें मास्टरपीस मॉडल की सारी डिटेल्स

Realme 14 Pro: अपकमिंग रियलमी स्मार्टफोन को कंपनी ने मास्टरपीस नाम दिया है। इस फोन में कितना दमदार होगा प्रोसेसर, यहां जानिए।

0
Realme 14 Pro
Realme 14 Pro / Google

Realme 14 Pro: स्मार्टफोन मार्केट में रियलमी रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। रियलमी 14 एक्स को लाने के बाद अपनी नई सीरीज के प्रचार में जुट गई है। फोन मेकर अपकमिंग मोबाइल सीरीज Realme 14 Pro Series 5G को जनवरी 2025 में लॉन्च करेगी। मगर इससे पहले ही Realme 14 Pro फोन के कई यूनिक फीचर्स सामने आ रहे हैं। अगर आपको भी इस फोन का इंतजार है तो चलिए जानते हैं कि क्या है इसकी ताजा अपडेट्स।

Realme 14 Pro को लेकर लेटेस्ट अपडेट

कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि रियलमी 14 प्रो मॉडल में बेहद ही जानदार प्रोसेसर दिया जाएगा। खबरों के मुताबिक, चाइनीज कंपनी इस फोन में Snapdragon 7s Gen 3 SoC चिपसेट दे सकती है। इसकी क्लॉक स्पीड काफी अच्छी होने की उम्मीद है। साथ ही इसमें बेहतर कोर स्कोर मिलने की भी संभावना है। दावा किया जा रहा है कि इसमें पावरफुल रैम भी मिल सकती है। ऐसे में यह फोन बेहद ही ताकतवर रहने वाला है।

Realme 14 Pro में मिलेगा दमदार सेल्फी कैमरा?

वहीं, कई रिपोट्स में यह भी बताया जा रहा है कि इस फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। कंपनी इसमें वाइड एंगल के साथ अच्छा रेज्योल्यूशन दे सकती है। इतना ही नहीं, इसमें बेहतर फोकल लैंथ और बड़ा सेंसर साइज मिलने की भी कई खबरें हैं। इस वजह से यह फोन सेल्फी लवर्स के बीच काफी लोकप्रिय हो सकता है।

स्पेक्सRealme 14 Pro
स्क्रीन6.7 इंच
चिपसेटSnapdragon 7s Gen 3 SoC
बैटरी4500mah
रियर कैमराट्रिपल कैमरा
फ्रंट कैमरा32MP

अपकमिंग फोन की संभावित खूबियां

  • लीक हुई कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन में बड़ी डिस्प्ले के साथ तगड़ा रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है।
  • जानकारी के मुताबिक, इस फोन में 4500mah की बैटरी के साथ 80W का फास्ट चार्जर आने की उम्मीद है।
  • यह फोन रियलमी यूआई सॉफ्टवेयर के साथ एंड्रॉयड 15 ओएस को सपोर्ट करेगा। कंपनी इस फोन में 3 वेरिएंट्स दे सकती है।
  • इस फोन में रियर पैनल पर गोल साइज का कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें तीन कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट आ सकती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version