Realme 14x 5G Price: स्मार्टफोन मार्केट में साल के अंत में कई धांसू मॉडल दस्तक देने वाले हैं। इसमें पोको, वनप्लस और रियलमी जैसी कंपनियों के नाम शामिल हैं। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर रियलमी अपने अपकमिंग फोन रियलमी 14 एक्स 5जी (Realme 14x 5G) को लेकर इंटरनेट पर छाई हुई है।
रियलमी ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि यह फोन एकदम साफ-सुथरी बातचीत का मौका देगा। इस फोन में यूजर्स को काफी बेहतर अनुभव मिलेगा। किसी तरह की कोई रुकावट नहीं आएगी। रियलमी 14 एक्स 5जी के दाम (Realme 14x 5G Price) को लेकर काफी चर्चा है। नीचे खबर में जानिए इसकी जानकारी।
Realme ने दी यह डिटेल (Realme 14x 5G Price)
रियलमी ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा, ‘चाहे जीवन आपको कहीं भी ले जाए, #realme14x5G के साथ आप जहाँ भी जाएँ, सिर्फ़ क्रिस्टल-क्लियर बातचीत करें। बातचीत, बिना किसी रुकावट के। स्पष्टता, बेजोड़। यही है हैशटैग Dumdaar5GKiller।’ रियलमी ने अपनी पोस्ट में आगे बताया है कि इसमें 115 फीसदी मजबूत सिग्नल, बिना नेटवर्क के फ्री कॉल और 200 फीसदी वॉल्यूम।
देखें पोस्ट-
Realme 14x 5G Price
रियलमी 14 एक्स 5जी फोन की कीमत (Realme 14x 5G Price) को लेकर कंपनी पहले ही आधिकारिक तौर पर बता चुकी है। कंपनी इस दमदार 5जी फोन को 15000 रुपये के भीतर लॉन्च करेगी। कंपनी ने यह भी बताया है कि 15000 रुपये से कम में यह फोन देश का पहला मोबाइल होगा, जिसमें IP69 की सुविधा मिलेगी। ऐसे में इस अनस्टोबल और अल्टीमेट फोन का काफी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इस फोन को 18 दिसंबर को Flipkart पर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा।
Realme 14x 5G Specifications
- अपकमिंग 5जी फोन रियलमी 14 एक्स में ढेर सारी खासियतें मिलने वाली हैं। इस दमदार फोन में 18GB की रैम के साथ 128GB की स्टोरेज मिलेगी। फोन के इस फीचर की वजह से लोगों को स्टोरेज को लेकर किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी।
- रियलमी के इस फोन में 6.67 इंच की शानदार डिस्प्ले मिलेगी। वहीं, बैटरी की बात करें तो इसमें 6000mah की बड़ी बैटरी मिल सकती है। इसके साथ 45W का फास्ट चार्जर मिलने की संभावना है। यह फोन तकरीबन 93 मिनट में पूरी तरह से चार्ज हो जाएगा।
- इस फोन को रेड, ब्लैक और गोल्ड रंगों में लाया जाएगा। फोन के रियर साइड पर डबल कैमरा देखने को मिल सकता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा आने की उम्मीद है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।