Monday, December 16, 2024
HomeटेकRealme 14x 5G: रियलमी के नए स्मार्टफोन में नहीं होगी स्टोरेज की...

Realme 14x 5G: रियलमी के नए स्मार्टफोन में नहीं होगी स्टोरेज की टेंशन, लिमिटलेस फ्रीडम के साथ मिलेंगी ये धाकड़ खूबियां

Date:

Related stories

Realme 14x 5G: रियलमी फोन कंपनी इन दिनों अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Realme 14x 5G को लेकर चर्चा में बनी हुई है। कंपनी बीते काफी समय से इस मोबाइल की जानकारी साझा कर रही है। रियलमी यह भी बता चुकी है कि इस फोन को किस दिन लॉन्च किया जाएगा। अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि इस लेटेस्ट फोन को 18 दिसंबर को 12 बजे Flipkart पर लॉन्च किया जाएगा। इसी बीच इस मोबाइल की एक खास डिटेल का खुलासा हुआ है। यह जानकारी आपके होश उड़ा सकती हैं तो आइए जानते हैं कि क्या है पूरी खबर।

Realme ने पोस्ट कर बताया

रियलमी ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा, ‘विशाल स्टोरेज के साथ realme14x5G आपको अपने सभी पसंदीदा ऐप चलाने और सभी महत्वपूर्ण चीज़ों को सहेजने की शक्ति देता है। कोई सीमा नहीं, बस सब कुछ करने की असीमित स्वतंत्रता!’

देखें पोस्ट-

Realme 14x 5G फोन की खासियत

रियलमी 14 एक्स 5जी फोन को लेकर नई जानकारी आपको पसंद आ सकती है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि इसमें 18GB की डॉयनेमिक रैम दी जाएगी। साथ ही 128GB की रोम मिलेगी। इस तरह से स्टोरेज कभी भी खत्म नहीं होगी। इस सुविधा का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अब यूजर्स को किसी भी एप या दस्तावेज को फोन में लेने के लिए स्टोरेज खाली नहीं करनी पड़ेगी। इस फोन में सभी पसंदीदा ऐप्स चलाने के साथ ही किसी तरह की कोई सीमा नहीं होगी। इसमें लिमिटलेस फ्रीडम मिलेगी।

Realme 14x 5G की धाकड़ खूबियां

चाइनीज कंपनी के रियलमी 14 एक्स 5जी फोन में 6000 mah की लंबी बैटरी के साथ 45W का फास्ट चार्जर दिया जा सकता है। यह पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग 93 मिनट का समय ले सकता है। इस फोन को तीन रंगों में लाया जा रहा है। इसमें ब्लैक, गोल्ड और रेड कलर शामिल हैं। वहीं, इस डिवाइस में 6.67 इंच की एचडी स्क्रीन काफी बढ़िया अनुभव दे सकती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन में पीछे की तरफ डबल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा हो सकता है। मोबाइल में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, फोन की कीमत 15000 रुपये से कम रह सकती है। हालांकि, अभी तक इस बारे में कुछ भी ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories