Monday, December 23, 2024
Homeटेकजानें Realme Buds Air 3 vs New JBL Tune 130 NC TWS...

जानें Realme Buds Air 3 vs New JBL Tune 130 NC TWS में कौन से Earbuds आपके लिए हैं बेस्ट, फीचर्स देखकर दिल हो जाएगा खुश

Date:

Related stories

Realme Buds Air 3 को आधी कीमत पर बेच रहे flipkart ने खोल दी Wireless Ear Earbuds यूजर्स की किस्मत!

Realme Buds Air 3 True Wireless Ear Earbuds सबसे बेस्ट ईयरबड्स हैं जिन्हें आप आधी कीमत पर घर ला सकते हैं। ये बारिश और पसीने से भी खराब नहीं होते हैं।

Realme Buds Air 3 vs New JBL Tune 130 NC TWS: आज के समय में लोग ईयरफोन की जगह ईयरबड्स को चुनते हैं क्योंकि ये वायरलेस होते हैं और इनमें एक से बढ़कर एक फीचर्स जैसे- नॉइज कैंसिलेशन, वायरलेस, कॉल रिसीव आदि होते हैं। ये ब्लूटूथ से कनेक्ट होते हैं। ऐसे में अगर आप भी ईयरबड्स खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि आज इस आर्टिकल में हम दो ईयरबड्स का कंपैरिजन करने जा रहे हैं जिनको खरीदने के बारे में आप विचार कर सकते हैं। ये दोनों ब्रांडेड ईयरफोन्स हैं जो आपको काफी पसंद आने वाले हैं। यहां हम आपको इन दोनों की कीमत से लेकर फीचर्स आदि की जानकारी देने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 75000 रुपये वाले Samsung Galaxy S21 FE को 15000 से कम कीमत पर खरीदने का मौका, यहां से उठाएं ऑफर का लाभ

Realme Buds Air 3 vs New JBL Tune 130 NC TWS Specifications

Brand RealmeJBL
ModelRealme Buds Air 3New JBL Tune 130 NC TWS
Battery Life30 Hours40 Hours Playtime
Noise ControlActive Noise CancellattionActive Noise Cancellattion
Drivers10 mm Dynamic Bass Boost Drivers10 mm Drivers
Charging Time1 Hour2 Hours
Fast Charging Supported10 min charge for 100 mins playback10 min charge for 120 mins playback
Bluetooth Version5.25.2
Device PairingDual Device Pairing
Main CharacteristicsFast Charging, Sweat Proof, Microphone includedSweat Proof
Connectivity Wireless BluetoothWireless Bluetooth
Product Weight46 Gram

क्या है कीमत?

अगर इन दोनों प्रोडक्ट्स की कीमत की बात करें तो बता दें कि Realme Buds Air 3 की कीमत अमेजन पर 5999 रुपए लिस्ट की गई है लेकिन इस प्रोडक्ट पर 33 प्रतिशत की छूट दी जा रही है जिसके बाद इसे मात्र 3999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसे 191 रुपए प्रति माह की शुरुआती EMI कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं New JBL Tune 130 NC TWS की कीमत अमेजन पर 6999 रुपए लिस्ट की गई है लेकिन अमेजन पर मिल रही 36 प्रतिशत की छूट के बाद इसे मात्र 4499 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसे 215 रुपए प्रति माह की शुरुआती EMI कीमत पर खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Honda Activa 6G H Smart और TVS Jupiter में से कौन सा स्कूटर है बेस्ट, एक नजर में देखें कंपैरिजन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories