Realme Buds Air 5 Series: चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी ने इंडियन मार्केट में अपनी नई फोन सीरीज 11 के साथ नई बड्स सीरीज रियलमी बड्स एयर 5 सीरीज (Realme Buds Air 5 Series) को भी लॉन्च किया है। कंपनी ने इस सीरीज में दो इयरबड्स उतारे हैं। इसमें Realme Buds Air 5 और Realme Buds Air 5 Pro मॉडल शामिल है। जानें क्या है दोनों की खूबियां और कीमत।
Realme Buds Air 5 की खासियत
रियलमी ने इस बड्स में 12.4mm के टाइटनाइज्ड ड्राइवर सपोर्ट दिया है। कंपनी ने इसे डीप सी ब्लू औऱ आर्किड व्हाइट कलर ऑप्शन में उतारा है। इसमें 50db एक्टिव नॉइस कैंसेलेशन (ANC) दिया है। साथ ही डॉयनैमिक बैस बूस्ट मिलता है। इस डिवाइस में 6 माइक कॉल नॉइस कैंसेलेशन, 45ms की सुपर लो लेटेंसी, ब्लूटूथ 5.3 सपोर्ट और 10 मिनट की चार्जिंग पर 7 घंटे का प्लेटाइम मिलता है। इस में 38 घंटे का टोटल प्लेटाइम दिया गया है। इसे IPX5 रेटिंग दी गई है। इसकी कीमत 3699 रुपये रखी गई है। इसकी पहली सेल 26 अगस्त से शुरू होगी।
Realme Buds Air 5 Pro के फीचर्स
रियलमी ने इस बड्स को सनराइस बीज और एस्ट्रल ब्लैक रंग में उतारा है। इसमें 11mm का बेस ड्राइवर दिया गया है। 6 माइक डिजाइन के साथ एआई ENC मिलता है। इसे रियलमी लिंक ऐप से कनेक्ट किया जा सकता है। 40ms की सुपर लेटेंसी, 360 ऑडियो इफेक्ट, 4000hz अल्ट्रा नॉइस कैंसेलेशन और 40 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है। इसकी कीमत 4999 रुपये है और इसकी पहली सेल 29 अगस्त से शुरू होगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।