Realme C55: रियलमी ने कल यानी 21 मार्च 2023 को अपना C55 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। इस की खासियत ये है कि इसमें आईफोन की तरह डायनामिक आइलैंड वाला फीचर दिया गया है जो इसके लुक को बिल्कुल आईफोन की तरह ही बनाता है। इस फोन को 6.72 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और 5000Mah की बड़ी डिस्प्ले के साथ मार्केट में पेश किया है। तो फोन की सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
ये भी पढ़ें: Galaxy Tab लॉन्च करेगी Samsung, Snapdragon 8+ Gen 2 चिपसेट के साथ मिलेंगे ये फीचर्स
Realme C55 की स्पेसिफिकेशन
Realme C55 महज 29 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाएगा और ये फोन MediaTek Helio G88 SOC पर बेस्ड है। हालांकि फोन 5G नहीं है लेकिन इसमें इस कीमत को देखते हुए कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। फोन के सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स नीचे दिए गए हैं।
Smartphone | Realme C55 |
---|---|
Processor | Mediatek Helio G88 (12nm) |
Display | 6.72 inches IPS LCD, 90Hz, 680 nits (peak) |
MAIN CAMERA | 64 MP, (wide) 2 MP, (depth) |
SELFIE CAMERA | 8 MP (wide) |
BATTERY Type | Li-Po 5000 mAh, non-removable |
Charging | 33W wired, 50% in 29 min (advertised) |
NETWORK Technology | GSM / HSPA / LTE |
Realme C55 की कीमत और ऑफर
Realme C55 को तीन अलग-अलग 4GB Ram+64GB, 6GB Ram+64GB और 8GB Ram+128GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। इन सभी वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 10999 रुपये, 11999 रुपये और 13999 रुपये रखी गई है। 28 मार्च दोपहर 12 बजे से इस स्मार्टफोन की पहली सेल शुरू होगी और इस फोन को ग्राहक फ्लिपकार्ट और रियल मी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं। बता दें कि भारत से पहले ये फोन इंडोनेशिया में लॉन्च किया जा चुका है।
अगर आप इस स्मार्टफोन की पेमेंट एचडीएफसी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो आपको इस पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके अलावा इस फोन को प्री-बुक करने पर 1000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी आपको मिल जाएगा। दोनो डिस्काउंट ऑफर मिलाकर आप इस पर 2000 रूपये तक की बचत कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: दुनिया का पहला 10600Mah बैटरी वाला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, कीमत 8000 रुपए से भी कम