Realme Coca Cola Smart Phone: चीनी कंपनी बहुत जल्द कोल्ड ड्रिंक कंपनी Coca Cola के साथ मिलकर एक बहुत ही शानदार स्मार्टफोन मार्केट में पेश करने जा रही है। जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही है। Coca-Cola फोन की तस्वीरें कुछ दिन पहले ही सामने आयी थीं। लेकिन अब इसका टीजर सामने आया है। जिसमें आप रियलमी के इस स्मार्टफोन की पहली झलक देख सकते हैं। आपको बता दें, कोका-कोला फोन, रियलमी 10 4जी या रियलमी 10 प्रो 5जी का अपग्रेड वर्जन है।
Coca Cola SmartPhone के संभावित फीचर्स
डिस्प्ले | Full HD+ AMOLED डिल्प्ले |
रेम स्टोरेज | 8GB LPDDR4X RAM और 128GB |
ऑपरेट सिस्टम | Android 13 पर बेस्ड |
कैमरा | 50MP डुअल रियर और 16MP फ्रंट कैमरा |
Realme Coca Cola Smart Phone में क्या है खास?
आपको बता दें, रियलमी कंपनी ने कोका- कोला के साथ पार्टनरशिप की है। इसी के तहत इस स्मार्टफोन को मार्केट में लाया जा रहा है। आपको बता दें, इस स्मार्टफोन को कोका-कोला की बबलिंग के साथ दिखाया गया है।
ये भी पढ़ें: CITROEN C3: 30000 रुपये की छूट के साथ मिल रही है ये प्रीमियम कार, जानें इसके तगड़े फीचर्स
रियलमी कंपनी ने इसका टीजर जारी करते हुए लिखा कि, “Realme is set to get really refreshing.” । आपको बता दें, इस फोन की जानकारी कुछ दिनों पहले टिप्पसर मुकुल शर्मा (@stufflistings) ने ट्विटर पर दी थी। रियलमी और कोका कोला की तरफ से इस फोन के स्मार्ट फीचर्स को लेकर ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आ सकी है। खबरों की मानें तो इस फोन को बहुत जल्द मार्केट में उतारा जा सकता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।