Home टेक Samsung के लिए चलती फिरती आफत बनेंगे Realme के ये Fold और...

Samsung के लिए चलती फिरती आफत बनेंगे Realme के ये Fold और Flip स्मार्टफोन! जानें कब देंगे दस्तक

0

Realme Foldable Phone: चीनी कंपनी Realme देश ही नहीं दुनिया में अपने कई किफायती स्मार्टफोन्स को लॉन्च करती रहती है। जिन्हें यूजर्स खूबपसंद करते हैं। अपने यूजर्स की इसी पसंद का खूब ध्यान रखते हुए Realme बहुत जल्द अपने Foldable Phone Fold और Flip के रूप में लेकर आ रही है। इसका मुकाबला सैमसंग और रियलमी से है।

Realme जल्द लॉन्च करेगा Foldable Phone

इन दोनों ही जबरदस्त फोन्स में कई बेहतरीन फीचर्स मिल सकते हैं। Realme के वाइस प्रेसिडेंट Madhav Sheth ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी ट्विट करते हुए दी है। उन्होंने ट्विट करते हुए अपने यूजर्स से पूछा कि,’ What do you want next… #realmeFlip or #realmeFold?’ उनके इस ट्विट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, बहुत जल्द कंपनी अपने बेहद शानदार फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है।अगर कंपनी ऐसा करती है तो ये Realme के पहले Foldable स्मार्ट Phone होंगे। जिसे साल 2023 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ ओप्पो, वनप्लस और वीवो भी क्लैमशेल फोल्डेबल फोन को मार्केट में पेश करने के लिए कमर कस चुके हैं।

इन बड़ी कंपनियों को देगा टक्कर

आपको बता दें, फोल्डेबल स्मार्टफोन का कॉन्सेप्ट सबसे पहले सैमसंग कंपनी लेकर आयी थी। आने वाले दिनों में यूजर्स का फोल्डेबल फोन की तरफ काफी बढ़ता हुआ क्रेज देखने को मिल सकता है। यही कारण है कि, अब चीनी बड़ी कंपनियां अपना-अपना फोल्डेबल फोन मार्केट में पेश कर सकती है। रियल में इन दोनों फोन्स का लुक ओप्पो फाइंड एन2 और फाइंड एन2 फ्लिप जैसे फोन्स से मिलता जुलता हो सकता है।

OnePlus ने भी की Foldable Phones को उतारने की तैयारी

रियलमी के इन फोल्डेबल फोन्स को लेकर ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आ सकी है। लेकिन खबर है कि, OnePlus भी अपने Foldable Phones को मार्केट में पेश कर सकते हैं। ये फोन्स OnePlus V Fold और OnePlus V Flip  के रूप में लॉन्च किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: इस गर्मी जमकर चलाएं AC से लेकर Cooler और पंखे, बिजली बिल की छुट्टी करने आ गया से छोटू सा Power Saver

 

 

 

Exit mobile version