Home टेक अपने इस फीचर से गेमिंग का किंग बनेगा Realme GT 6T फोन,...

अपने इस फीचर से गेमिंग का किंग बनेगा Realme GT 6T फोन, फीचर्स चौंका देंगे

Realme GT 6T फोन को बहुत ही खास फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।

0
Realme GT 6T
Realme GT 6T

Realme GT 6T: चीनी कंपनी Realme ने अपना बेहद खास स्मार्टफोन Realme GT 6T को आज लॉन्च कर दिया है। ये फोन गेमर्स के लिए किसी लॉटरी से कम नहीं है। Realme GT 6T की खासियत पर नजर डालें तो इसमें आइसबर्ग वेपोर कूलिंग सिस्टम दिया गया है जो कि, गेम खेलते हुए फोन के गर्म हो जाने पर ठंडा करेगा। इस फोन को 30,999 रुपए से लेकर 39,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस फोन को फ्लूइंड सिल्वर और रेजोर ग्रीन कलर में पेश किया गया है।

Realme GT 6T की खासियत

रियलमी के इस नए फोन में 8GB RAM और 128GB स्‍टोरेज के साथ 8GB+256GB और 12GB+256GB की रैम और स्टोरेज मिल रही है। इस फोन को मजबूती देने के लिए इसमें 5,500mAh की बैटरी और 120W का चार्जर दिया गया है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 का प्रोसेसर मिल रहा है।

इसकी स्क्रीन की बात करें तो इसमें 6.78-इंच की LTPO कर्व्ड AMOLED पैनल की डिस्प्ले दी गई है। जिसका जिसका रेज़ोलूशन 2,789 x 1,264 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। सेफ्टी के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, GPS और USB Type-C जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Realme GT 6T में Sony LYT-600 sensor, optical image stabilization, 8 MP ultra-wide angle lens, 32 megapixel Sony IMX615 sensor, 50 megapixel main camera जैसी कैमरा खूबियां दी गई हैं।

Realme GT 6T फोन के फीचर्स

फीचरRealme GT 6T फोन
डिस्प्ले6.78-इंच का LTPO कर्व्ड AMOLED पैनल की डिस्प्ले दी गई है।
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट का प्रोसेसर मिलता है।
कैमराSony LYT-600 sensor, optical image stabilization, 8 MP ultra-wide angle lens, 32 megapixel Sony IMX615 sensor, 50 megapixel main camera मिलता है।
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 का प्रोसेसर दिया गया है।
बैटरी/ चार्जर5,500mAh की बैटरी और 120W का चार्जर दिया गया है।
स्टोरेज 8GB RAM और 128GB स्‍टोरेज, 8GB+256GB और 12GB+256GB की स्टोरेज दी गई है।
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 14 ओएस पर ऑपरेट करता है।

इस फोन की 29 मई को दोपहर 12 बजे सेल अमेजन पर लाइव हो जाएगी। इसके साथ ही रियलमी की आधिकारिक साइट पर जाकर भी आप इसे बुक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Exit mobile version