Thursday, December 19, 2024
HomeटेकRealme GT 6T vs Poco F6 5G: कैमरे के लिए कौन सा...

Realme GT 6T vs Poco F6 5G: कैमरे के लिए कौन सा फोन है ज्यादा बेस्ट? जानें अंतर

Date:

Related stories

Realme GT 6T vs Poco F6 5G: रियलमी और पोको दोनों ही फोन चीनी कंपनियों के हैं। खास बात ये है कि, भारत में Realme GT 6T और Poco F6 इन दोनों फोन की काफी अच्छी सेल हो रही है। ये दोनों ही फोन 30 हजार से ज्यादा की कीमत में आते हैं लेकिन कैमरे और अन्य फीचर्स के चलते ग्राहक इन्हें जमकर खरीद रहे हैं। आज हम आपको Realme GT 6T और Poco F6 फोन के अंतरों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Realme GT 6T और Poco F6 5G फोन की कीमत और स्टोरेज

Realme GT 6T फोन 4 वेरियंट में आता है। 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये है, वहीं 8GB+256GB स्टोरेज की कीमत 32, 999 रुपये , 12GB+256GB स्टोरेज की कीमत 35,999 रुपये और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। वहीं, Poco F6 5G फोन की कीमत 29,999 रुपए से लेकर 31,999 रुपए तक है। ये फोन 256 GB स्टोरेज और 8 GB RAM के साथ 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट में आता है।

Realme GT 6T और Poco F6 5G के अंतर

फीचर Realme GT 6TPoco F6 5G
डिस्प्ले6.78 inch Display मिलती है।6.67 inch Display मिलती है।
कैमरा50MP Rear Camera दिया गया है।50MP (OIS) , 8MP , 20MP Front Camera मिलता है।
बैटरी5500 mAh Battery के साथ आता है।5000 mAh Battery दी गई है।
प्रोसेसरQualcomm SM7675 Snapdragon 7+ Gen 3 दिया गया है।8s Gen3 Processor दिया गया है।
सिमDual Sim के साथ आता है।Dual Sim के साथ आता है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14 पर ऑपरेट करता है।Android 14 पर ऑपरेट करता है।

Realme GT 6T और Poco F6 5G ये दोनों ही फोन काफी अच्छे हैं, लेकिन अगर आप ज्यादा अच्छा कैमरा चाहते हैं तो Realme GT 6T फोन खरीद सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories