Realme GT 7 Pro: इंडियन फोन मार्केट में चाइनीज कंपनियों के ढेर सारे स्मार्टफोन मौजूद हैं। कमाल की बात है कि अधिकतर मोबाइल फोन में शानदार स्पेसिफिकेशन मिलते हैं। इसमें रियलमी कंपनी का नाम भी आता है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में अपना दमदार फोन रियलमी जीटी 7 प्रो (Realme GT 7 Pro) भारत में लॉन्च किया है। इस फोन की हर तरफ काफी चर्चा हो रही है। खासकर इसके प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite से काफी लोग प्रभावित हैं। नीचे आर्टिकल में पढ़िए इस फोन की पूरी जानकारी।
Realme GT 7 Pro में Snapdragon 8 Elite Processor
फोन बाजार में रियलमी जीटी 7 प्रो के प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite को लेकर कहा जा रहा है कि यह काफी ताकतवर है। साथ ही फिलहाल यह बहुत ही कम स्मार्टफोन में मौजूद है। फोन में इस प्रोसेसर के होने की वजह से फोन काफी अच्छे तरीके से काम करेगा। इस प्रोसेसर के कारण मोबाइल की क्षमता भी बेहतर हो जाएगी। इसमें ओक्टा कोर 4.32 गीगाहर्ट्स और हैक्सा कोर मिलता है।
Realme GT 7 Pro Specifications
रियलमी जीटी 7 प्रो फोन की स्पेसिफिकेशन्स (Realme GT 7 Pro Specifications) जानकर आपको मजा आ जाएगा। डिवाइस में 6.78 इंच की एमोलेड स्क्रीन दी गई है। इसमें 6500 निट्स की ब्राइटनेस और 120HZ की रिफ्रेश रेट आती है। इस मोबाइल में 12GB की रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन चलाने के लिए 5800MAH की बैटरी के साथ 120W का फ्लैश फास्ट चार्जर आता है। यह चार्जर लगभग 22 मिनट में पूरी तरह से मोबाइल को चार्ज कर देता है।
वहीं, अगर कैमरा सेटअप की बात करें तो रियर में ट्रिपल कैमरा मिलता है। इसमें 50MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50MP का पेरिस्कोप कैमरा दिया गया है। सेल्फी लवर्स के लिए 16MP का कैमरा मिलता है।
स्पेक्स | रियलमी जीटी 7 प्रो |
प्रोसेसर | Qualcomm Snapdragon 8 Elite |
रैम-स्टोरेज | 12GB-256GB |
स्क्रीन | 6.78 इंच |
बैटरी | 5800mah |
कैमरा | रियर में 50MP+8MP+50MP सेल्फी के लिए 16MP |
रियलमी जीटी 7 प्रो की कीमत और सेल
नए फोन रियलमी जीटी 7 प्रो की कीमत (Realme GT 7 Pro Price) 59999 रुपये है। इस फोन की सेल अमेजन (Amazon) पर 29 नवंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ऐसे में इसे कम दाम पर खरीद सकते हैं। साथ ही फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से भी बुक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।