Tuesday, November 5, 2024
HomeटेकRealme ने लॉन्च किये Realme V30 और Realme V30t स्मार्टफोन, फीचर्स देख...

Realme ने लॉन्च किये Realme V30 और Realme V30t स्मार्टफोन, फीचर्स देख खरीदने का करेगा मन

Date:

Related stories

Smartphone Hack: फोन से मिलने वाले ये संकेत हो सकते हैं हैकिंग की निशानी, ऐसे बचें

Smartphone Hack: आजकल स्मार्टफोन हैंकिंग के तमाम मामले सामने...

Best Camera Mobile Phones Under 15000: रील और यूटयूब वीडियो बनाने वालों की किस्मत चमका सकते हैं ये 5G फोन्स, खरीदने से पहले जरुर...

Best Camera Mobile Phones Under 15000: स्मार्टफोन आधुनिक समय की वो जरुरत हैं जिनके बगैर अब रह पाना संभव नहीं लगता है। बढ़ते तकनीक के साथ चीजें बदल सी गई हैं और ज्यादातर काम आसानी से मोबाइल फोन (Mobile Phone) से संचालित हो जा रहे हैं।

Realme V Series: Realme ने आज यानी 07 फरवरी 2023 को अपनी Realme V सीरीज के दो Realme V30 और Realme V30t स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इन नए स्मार्टफोन को कंपनी ने चीन में लॉन्च किया है। इन दोनो स्मार्टफोन में मीडिटेक कंपनी का प्रोसेसर दिया गया है। यह दोनों स्मार्टफोन डार्क नाइट और डॉन गोल्ड कलर ऑप्शन में लॉन्च किये गए हैं। तो आइये देखते हैं इन दोनों स्मार्टफोन में बारे में और जानेंगे कि कितनी कीमत पर यह दोनों स्मार्टफोन लॉन्च किये गये हैं।

ये भी पढ़ें: मिनटों में गर्मी को छूमतंर कर देगा MarQ by Flipkart 4-in-1 convertible AC, आधी कीमत पर खरीदने का बढ़िया मौका

Realme V30 और Realme V30t की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

6.5-inch display HD+ (1,600×720 pixels) display
MediaTek Dimensity 700 SoC
13MP (wide-angle) + 8MP (ultra-wide) rear cameras
5MP selfie camera
5000mAh battery
Android 12 UI 3.0
6.5 Inch IPS LCD Display

Realme V30 और Realme V30t की कीमत

Realme V30

रियलमी V30 स्मार्टफोन दो वेरिएंट में कंपनी ने लॉन्च किया है। इसके 6GB Ram+128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1099 चीनी युआन यानी 13400 रुपये के लगभग है। वहीं इसके 8GB Ram+128GB स्टोरेज वेरियंट को 1299 चीनी युआन करीब 15900 रुपये में लॉन्च किया गया है।

Realme V30t

रियलमी ने अपने दूसरे स्मार्टफोन V30t को भी दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसके 6GB Ram+128Gb स्टोरेज वेरियंट को 1299 युआन मतलब कि 15900 रुपये के करीब में लॉन्च किया है। इसके साथ ही 8GB Ram+128Gb स्टोरेज वाले वेरियंट को कंपनी ने 1499 युआन यानी लगभग 18300 रुपये की किमत पर मार्केट में बिक्री के लिए उतारा है।

इसके साथ ही इन दोनों स्मार्टफोन में 5000Mah की बैटरी भी दी गई है, जो 10W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसके अलावा ये दोनों स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 700 एओसी से लैस हैं। इन स्मार्टफोन में मिलने वाली डिस्प्ले ड्यू-ड्रॉप नॉच और एचडी+ रेजॉलूशन के साथ आती है।

ये भी पढ़ें: OLA जल्द ही इकोनॉमिकल ELECTRIC BIKES लॉन्च कर भारतीय बाजार में मचाएगी धूम, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories