Home टेक साल के अंत में लॉन्च हुए Realme V50 और Realme V50s दो...

साल के अंत में लॉन्च हुए Realme V50 और Realme V50s दो स्मार्ट फोन्स, देखें खास फीचर्स

Realme ने Realme V50 और Realme V50s दो स्मार्ट फोन्स को लॉन्च कर दिया गया है। इनमें काफी अच्छे फीचर्स दिए गए हैं।

0
Realme V50 और Realme V50s फोन

Realme : साल अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। ऐसे में कई सारी नई लॉन्चिग के साथ सेल्स ऑफर चल रहे। इस बीच चीनी कंपनी Realme ने अपने दो Realme V50 और Realme V50s फोन्स को चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया है। ये दोनों ही फोन बजट के साथ लॉन्च हुए हैं। वहीं, इनमें काफी अच्छे फीचर्स भी मिल रहे हैं। ये दोनों फोन सिर्फ नाम के ही अलग हैं लेकिन इनके फीचर्स लगभग सेम हैं। वहीं , कीमत थोड़ी अलग है। इन दोनों फोन्स का लुक Realme 11x जैसा है।

Realme V50 और Realme V50s फोन के वेरियंट

वेरियंटRealme V50 Realme V50s
कीमत और वेरिंयट6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14 हजार से कम है। वहीं इसके 8GB + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 16 हजार की आस-पास कीमत पर खरीदा जा सकता है।Realme V50sको भी दो वेरियंट में पेश किया गया है।
6GB + 128GB स्टोरेज और 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में आया है। जिनकी कीमत 17000 से लेकर 21000 के भारतीय करेंसी के आस-पास है।

Realme V50 और Realme V50s फोन के फीचर्स

फीचरRealme V50 और Realme V50s फोन
डिस्प्ले6.72 इंच की पंच होल LCD डिस्प्ले दी गई है।
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 6100 Plus चिपसेट का प्रोसेसर दिया गया है।
ऑपरेटएंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
कैमरा13 और 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिल रहा है।
बैटरी5,000mAh की बैटरी दी गई है।
चार्जर10W/ 18W का चार्जर मिल रहा है।

Realme V50 और Realme V50s दोनों फोन्स को फिलहाल अभी सिर्फ चीन में ही पेश किया गया है। भारत सहित अन्य देशों को अभी इनकी लॉन्चिग का इंतजार करना पड़ेगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version