Thursday, December 19, 2024
Homeटेकसस्ते में महंगे फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Realme Narzo 60...

सस्ते में महंगे फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Realme Narzo 60 series, दमदार प्रोसेसर से बड़ी कंपनियों के लिए बनेगा आफत

Date:

Related stories

Congress अध्यक्ष व Priyanka Gandhi के बीच कूद Pappu Yadav ने कैसे किया बीच-बचाव? Rahul Gandhi को लेकर क्या बोले Purnia MP?

Pappu Yadav on Rahul Gandhi: संसद परिसर में आज खूब हंगामा हुआ। हंगामे का कारण था बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी (Pratap Sarangi) और मुकेश राजपूत (Mukesh Rajput) के साथ हुआ धक्कामुक्की कांड। बीजेपी ने इस पूरे प्रकरण को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

Realme Narzo 60 series: रियलमी की मोस्ट अवेटेड सीरिज Realme Narzo 60 series को आक कंपनी के द्वारा लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन के लॉन्च होते ही यूजर्स का इंतजार भी खत्म हो गया है। इस सीरिज में कंपनी के द्वारा Realme Narzo 60 Pro, Narzo 60 जैसे दो फोन्स को पेश किया गया है। इन दोनों ही फोन्स को बहुत ही स्टाइलिश लुक के साथ मार्केट में पेश किया गया है। आपको बता दें, कंपनी के द्वारा अभी हालहि में Realme 11 Pro series को पेश किया गया था। जिसके सभी फोन्स को यूजर्स ने खूब प्यार दिया और जमकर खरीदा है। इस सीरिज के खास फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें 100-megapixel primary sensor और  Dimensity 7050 processor  दिया गया है। इस सीरिज में 12GB+12GB dynamic RAM के साथ -साथ 1TB flagship-level storage स्टोरेज भी दी गई है।

Realme Narzo 60 Pro के फीचर्स

फीचर्सRealme Narzo 60 Pro
डिस्प्ले6.7-inch curved display
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7050 processor
कैमरा 100-megapixel main camera/ 2-megapixel lens for portrait /16-megapixel sensor
बैटरी5,000mAh battery
चार्जर 67W
ऑपरेटिंग सिस्टमUI 4.0, Android 13

Realme Narzo 60 के फीचर्स

फीचरRealme Narzo 60
स्क्रीन 6.43 inches and it will be an AMOLED display with Full HD+ resolution
कैमरा 64-megapixel main camera

वेरियंट और कीमत

Realme Narzo 60 Pro को दो स्टोरेज वेरियंट में उतारा गया है। जिसके 8GB of RAM और 128GB of storage वेरियंट की कीमत 23,999 रुपए रखी गई है वहीं, 12GB and 1TB storage variant की कीमत 29,999 रुपए रखी गई है। इसी तरह Narzo 60 के वेरियंट पर अगर नजर डालें तो  8GB of RAM और 128GB storage वाले फोन की कीमत 17999 रुपए रखी गई है। इसके साथ ही 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत  19,999 रुपए तय की गई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories