Monday, November 4, 2024
HomeटेकRealme Narzo 60 5G vs Moto G54: 20000 से कम में कौन...

Realme Narzo 60 5G vs Moto G54: 20000 से कम में कौन सा फोन दे रहा धाकड़ कैमरा और बैटरी? यहां जानें

Date:

Related stories

Flipkart Sale: Realme Narzo का ये धांसू मॉडल हो गया सस्ता, ऑफर बना देगा दिन

Flipkart Sale: चीनी कंपनी रियलमी अपने जबरदस्त फीचर्स और...

Realme Narzo 60 5G vs Moto G54: चीनी कंपनी Realme और अमेरिकन कंपनी मोटरोला भारत में अपने किफायती SmartPhones को पेश करती रहती हैं। जिसकी वजह से इसके काफी सारे ग्राहक हैं। क्योंकि इनके फोन में अच्छे कैमरे के साथ पावरफुल बैटरी मिलती है। जिसकी वजह मोबाइल यूजर्स इनके अपकमिंग फोन्स का काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं। अगर आपका प्लान किसी अच्छे फीचर्स वाले फोन को खरीदने का कर रहा है तो Realme Narzo 60 5G और Moto G54 फोन के इन अंतरों को जरुर जान लें। क्योंकि ये दोनों ही फोन काफी पावरफुल हैं। इनकी कीमत 20 हजार से कम भी है।

Realme Narzo 60 5G और Moto G54 फोन का कैमरा और बैटरी

Realme Narzo 60 5G फोन में 5000mAh बैटरी के साथ 33W का फास्ट चार्जर मिलता है। वहीं, इस फोन में प्राइमरी कैमरा 64MP,2MP, Portrait Lens के साथ 16MP के साथ 64MP का कैमरा मिलता है। जो कि ,अंधेरे में भी अच्छी फोटो को क्लिक करता है। 5000mAh बैटरी के साथ 33W का फास्ट चार्जर मिलता है।

Moto G54 फोन में 6000mAh की बैटरी मिलती है। वहींं, 33W टर्बोपावर फास्ट चार्जर मिलता है। इस फोन में प्राइमरी कैमरा 64MP,2MP Portrait Lens के साथ 16MP के साथ 64MP का कैमरा मिलता है।

फीचरRealme Narzo 60 5G Moto G54
डिस्प्ले6.43-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलती है।6.5-इंच फुल HD+ डिस्प्ले मिल रही है।
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 6020 5G प्रोसेसर दिया गया है।Octa-core MediaTek Dimensity 7020 SoC प्रोसेसर मिलता है।
बैटरी/चार्जर5000mAh बैटरी के साथ 33W का फास्ट चार्जर मिलता है।6000mAh की बैटरी मिलती है। वहींं, 33W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग मिलती है।
कैमराप्राइमरी कैमरा 64MP,2MP Portrait Lens के साथ 16MP के साथ 64MP का कैमरा मिलता है।Dual rear camera setup, quad pixel technology, optical image stabilization (OIS), 50-megapixel primary sensor, 8-megapixel ultra-wide-angle, 16-megapixel front camera मिल रहा है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 13.0 पर ऑपरेट करता है।एंड्रॉयड 13 के UI 5.0 पर ऑपरेट करता है।
रैम/स्टोरेज8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लेकर 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलती है।8GB रैम + 128GB और 2GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ आता है। जिसे 1TB तक बढ़ा सकते हैं।
कीमत17,999 रुपये से लेकर 19,999 रुपये तक की कीमत है।15,999 रुपये से लेकर 18,999 रुपये तक की कीमत है।

Realme Narzo 60 5G और Moto G54 फोन के इन अंतरों को जानने के बाद आपका सारा कंफ्यूजन दूर हो गया होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories