Home टेक Realme Narzo N53: फास्ट चार्जिंग और 8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ...

Realme Narzo N53: फास्ट चार्जिंग और 8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ सस्ती कीमत में जबरदस्त स्मार्टफोन, देखें क्या हैं स्पेक्स

Realme Narzo N53: यह फोन अब 8 जीबी रैम के साथ भी लॉन्च कर दिया गया है। इसमें पहले से 6 जीबी रैम वाला ऑप्शन मौजूद था, इसमें पावर के लिए बड़ी बैटरी दी जाती है। चलिए इसके बारे में जान लेते हैं।

0
Realme Narzo N53
Realme Narzo N53

Realme Narzo N53: चाइनीज टेक कंपनी रियलमी ने नार्जो एन53 के 8 जीबी रैम वाले ऑप्शन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और फास्ट चार्जिंग के साथ भारत में किफायती प्राइस रेंज में पेश किया गया है। इसमें क्या कुछ स्पेक्स ऑफर किए जाते हैं। यहां इन्हीं के बारे में हम जान रहे हैं।

Realme Narzo N53 की कीमत और उपलब्धता

इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को 11999 रुपये के प्राइस टैग के साथ मार्केट में उतारा गया है। इसी साल मई महीने में लॉन्च किए गए इस फोन को अब दो रैम ऑप्शन्स के साथ लिया जा सकता है। जिसमें पहला 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज और दूसरा 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है। यह फोन दो कलर ऑप्शन्स (Feather Gold+Feather Black) के साथ मौजूद है। इसे आप ई-कॉमर्स साइट अमेजन से 25 अक्टूबर से खरीद पाएंगे। हालांकि पहले से मौजूद 6 जीबी वाले ऑप्शन को अभी भी लिया जा सकता है।

Realme Narzo N53 स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.74 इंच की एचडी डिस्प्ले प्रदान की जाती है जो 450 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस पर काम करने में सक्षम है। इसमें ऑक्टा कोर सीपीयू के साथ आने वाला Unisoc चिपसेट मिलता है। इसमें स्टोरेज 128 जीबी मिलती है जिसे जरूरत के हिसाब से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम प्रदान किया जाता है। जो रियलमी कस्टम यूआई पर बेस्ड है।

फीचर्स Realme Narzo N53
डिस्प्ले 6.74 inch IPS LCD, 90Hz, 450 nits
रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल
प्रोसेसर Unisoc Tiger T612 12 nm
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 13
ग्राफिक्स कार्डMali-G57
कैमरा50MP+0.3MP, Front- 8MP
बैटरी5000MAh

कैमरा और बैटरी के फीचर्स

रियलमी के इस फोन को 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाली 5000 MAh की बैटरी दी गई है। कंपनी दावा करती है इसे महज 30 मिनट के भीतर ही 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें रियर पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है। अन्य खूबियों के लिहाज से इसमें डुअल सिम कार्ड सपोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वाई-फाई जैसी सुविधाएं दी जाती हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version