Red Magic Gaming Tablet: टेक्नोलॉजी सेगमेंट में इस वक्त एक के बाद एक नए और धमाकेदार गैजेट्स एंट्री ले रहे हैं। अगर आप एक दिन पहले किसी स्मार्टफोन या टैबलेट को अपने लिए सर्च कर रहे थे तो आज उससे भी बेहतर स्मार्टफोन या टैबलेट की जानकारी सामने आ जाती है। इसी बीच नुबिया इंफोटेक ने अपने मेगा इवेंट में कई स्पेशल डिवाइस को लॉन्च किया है। इसमें Red Magic गेमिंग टैबलेट (Red Magic Gaming Tablet) और Red Magic 8S Pro सीरीज का स्मार्टफोन शामिल है। जानिए क्या है इनकी खासियतें और कीमत।
Red Magic Gaming Tablet की खास जानकारी
रेड मैजिक गेमिंग टैबलेट में काफी शानदार खूबियां दी गई हैं। कंपनी ने इस टैबलेट को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें Red Magic 8S Pro और Red Magic 8S Pro+ वर्जन में लाया गया है। कंपनी ने टैबलेट को ऑल मेटल बॉडी से तैयार किया है। इस टैबलेट को यूएल ब्लू लाइट आई प्रोटेक्शन सर्टिफिकेट भी दिया गया है।
Red Magic Gaming Tablet की खूबियां
इस डिवाइस में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 12.1 इंच की 2.5K LCD डिस्प्ले दी गई है। इसमें 144hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। इसमें 600 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। ये टैबलेट एंड्रॉइड 13 ओएस पर काम करता है। इसमें 16जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
Red Magic Gaming Tablet की बैटरी
नुबिया ने इस डिवाइस को चलाने के लिए इसमें 10000mah की बैटरी के साथ 80 वाट का मैजिक फ्लैश फास्ट चार्जर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसे सिर्फ 55 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसके कैमरे की बात करें तो इसमें 13एमपी का बैक कैमरा और 16एमपी का सेल्फी कैमरा मिलता है। इस टैबलेट का ऑडियो सिस्टम भी शानदार है। इसमें हाई-फाई क्वॉड स्पीकर सिस्टम दिया गया है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G नेटवर्क सपोर्ट, वाई-फाई-6, ब्लूटूथ 5.3 और आईसीई कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है।
फीचर्स | Red Magic Gaming Tablet |
प्रोसेसर | Snapdragon 8+ Gen 1 |
स्क्रीन | 12.1 इंच |
बैटरी | 10000mah |
रियर कैमरा | 13एमपी |
फ्रंट कैमरा | 16एमपी |
Red Magic Gaming Tablet की कीमत
12जीबी मॉडल की कीमत 44273 रुपये और 16जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 52209 रुपये रखी गई है। इसे 11 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस टैबलेट को चीन में ही लॉन्च किया गया है, इसे भारत में नहीं खरीदा जा सकता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।