Monday, December 23, 2024
Homeटेकक्या Redmi 13C 5G से बेहतर बजट स्मार्टफोन है Samsung Galaxy F15...

क्या Redmi 13C 5G से बेहतर बजट स्मार्टफोन है Samsung Galaxy F15 5G? जानें दोनों मॉडलों के बड़े अंतर

Date:

Related stories

Redmi 13C 5G: देश में मार्च महीने में कई स्मार्टफोन कंपनियां अपने नए मॉडल्स मार्केट में लाने वाली है। ऐसे में हाल ही में सैमसंग कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एफ15 5जी (Samsung Galaxy F15 5G) भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। ये फोन एक बजट स्मार्टफोन है, जिसमें दमदार बैटरी के साथ काफी कुछ दिया गया है। हम इस खबर में इस फोन की तुलना रेडमी 13सी 5जी (Redmi 13C 5G) फोन से करेंगे। ऐसे में जानिए इन दोनों में से कौन सा फोन आपके लिए सही विकल्प रह सकता है।

Redmi 13C 5G और Samsung Galaxy F15 5G स्मार्टफोन की डिटेल

स्क्रीन और परफॉर्मेंस

रेडमी 13सी 5जी फोन में 6.74 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। इसमें 90hz की रिफ्रेश रेट और 450 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 6100 Plus प्रोसेसर और एंड्रॉइड 13 ओएस दिया गया है।

वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एफ15 5जी फोन में 6.5 इंच की सुपर अमोल्ड डिस्प्ले दी गई है। इसमें 90hz की रिफ्रेश रेट के साथ 800 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। दावा किया जा रहा है कि इसमें बेहतर स्क्रीन एक्सपीरियंस मिलेगा। इस मोबाइल में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर और एंड्रॉइड 14 ओएस मिलता है।

रैम, स्टोरेज और बैटरी

रेडमी 13सी 5जी फोन में 8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इस फोन में 5000mah की बैटरी के साथ 18W का वायर्ड फास्ट चार्जर आता है।

वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एफ15 5जी फोन में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इस डिवाइस को चलाने के लिए 6000mah की बैटरी के साथ 25W का वायर्ड फास्ट चार्जर मिलता है।

कैमरे की जानकारी

रेडमी 13सी 5जी फोन में रियर साइड पर डबल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का एआई कैमरा और 0.08MP का सेकेंड कैमरा दिया गया है। फोन में आगे की तरफ 5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एफ15 5जी फोन के पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 5MP का अल्ट्रावाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा आता है।

फीचर्सRedmi 13C 5G की डिटेलSamsung Galaxy F15 5G की डिटेल
स्क्रीन6.74 इंच 6.5 इंच
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 6100 PlusMediaTek Dimensity 6100+
बैटरी5000mah 6000mah
ओएसएंड्रॉइड 13 एंड्रॉइड 14
रियर कैमरा50MP + 0.08 MP50MP+5MP+2MP
सेल्फी कैमरा5MP13MP
रिफ्रेश रेट90hz90hz

क्या है दोनों स्मार्टफोन की कीमत

रेडमी 13सी 5जी फोन की कीमत 10999 से लेकर 14999 रुपये तक जाती है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एफ15 5जी फोन की कीमत 12999 से लेकर 14499 रुपये तक जाती है। आपको बता दें कि कीमतों में बदलाव संभव है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories