Home ख़ास खबरें 8GB रैम और 50MP AI कैमरे के साथ लॉन्च को तैयार Redmi...

8GB रैम और 50MP AI कैमरे के साथ लॉन्च को तैयार Redmi 13C स्मार्टफोन, देखिए क्या हैं इसके यूनिक स्पेसिफिकेशन्स

Redmi 13C: अगर आप नया फोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको एक बार रेडमी के इस फोन पर नजर डालनी चाहिए। ये फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। जानें क्या है इसकी खासियत।

0
Redmi 13C
Redmi 13C

Redmi 13C: भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में इन दिनों कई नए फोन्स को लेकर चर्चा चल रही है। इसमें वनप्लस, IQOO और रेडमी 13सी (Redmi 13C) का नाम भी शामिल है। अगर आप अपना फोन बदलने की सोच रहे हैं और एक दमदार मोबाइल लेने की सोच रहे हैं तो आपको इस खबर पर ध्यान देना चाहिए।

Redmi 13C Release Date

शाओमी का सब ब्रांड रेडमी अपना नया फोन Redmi 13C जल्द ही लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। एक्स (पहले ट्विटर) प्लेटफॉर्म पर कंपनी ने अपने आधिकारिक अकाउंट से पोस्ट करते हुए अपकमिंग फोन की लॉन्च डेट के बारे में जानकारी साझा की है। कंपनी ने बताया है कि ये फोन 6 दिसंबर 2023 को भारत में लॉन्च होगा। कंपनी ने बताया है कि फोन का मेन रियर कैमरा 50MP का एआई तकनीक से लैस होगा। कंपनी ने अपनी साइट पर बताया है कि ये फोन दो कलर ऑप्शन StarDust Black और StarShine Green में आएगा।

Redmi 13C Specs (संभावित)

रेडमी 13सी फोन में 6.74 इंच की अमोल्ड डिस्प्ले मिल सकती है। फोन में 90hz की रिफ्रेश रेट दी जा सकती है। डिवाइस में MediaTek Helio G85 चिपसेट मिल सकती है। ये फोन एंड्रॉइड 13 ओएस पर काम करेगा। फोन चलाने के लिए 5000mah की बैटरी और 18वाट का फास्ट चार्जर दिया जा सकता है।

फीचर्सRedmi 13C की डिटेल
स्क्रीन6.74 इंच
प्रोसेसरMediaTek Helio G85
बैटरी5000mah
रियर कैमरा50MP+2MP
सेल्फी कैमरा8MP
कीमत 12000 (संभावित)

मोबाइल में 4GB, 6GB और 8GB रैम का ऑप्शन दिया जा सकता है। वहीं, 128GB और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। कैमरे की बात करें तो इसके रियर में 50MP का एआई मेन कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप आ सकता है। इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा फोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 4G कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।

Redmi 13C Price (अनुमानित)

रेडमी 13सी फोन की कीमत को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसका दाम 10200 रुपये से लेकर 12 हजार रुपये तक हो सकता है। हालांकि, कीमत की सही जानकारी इसके लॉन्च पर ही सामने आ सकती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version