Redmi A2-Redmi A2+: चीन की मशहूर स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी लगातार अपनी रेंज को बढ़ा रही है। इसी बीच शाओमी ने भारतीय बाजार में एक नई सीरीज को पेश कर दिया है। आपको बता दें कि रेडमी सीरीज के तहत Redmi A2 और Redmi A2+ को लॉन्च किया गया है। बताया जा रहा है कि रेडमी की इस नई सीरीज में काफी धमाकेदार फीचर्स दिए गए हैं। इस सीरीज को एंट्री लेवल सीरीज के तौर पर बाजार में उतारा गया है।
Redmi A2 और Redmi A2+ के फीचर्स
Redmi A2 और Redmi A2+ में प्रोसेसर से लेकर बैटरी तक काफी दमदार फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इसमें 6.52 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी है। इसकी स्क्रीन में नॉच दी गई है, जिससे इसका लुक काफी दमदार लगता है। रेडमी ने इसमें HD प्लस रेज्योलूशन दिया है। इस फोन में MediaTek Helio G36 चिपसेट दी गई है। इस सीरीज में 60HZ का रिफ्रेश रेट मिलता है। कंपनी ने इसमें पावर के लिए 5000MAH की बैटरी दी है। इसके साथ ही 10W का वायर्ड चार्जिंग माइक्रोयूएसबी पोर्ट दिया गया है। कंपनी ने इसमें एंड्रॉइड 13 ओएस का सपोर्ट दिया है।
ये भी पढ़ें: मई में टेक मार्केट दहलाने आ रहे Pixel Fold से लेकर OnePlus सहित ये तमाम धाकड़ फोन, फीचर्स और लुक से हो जाएगा इश्क
Redmi A2 और Redmi A2+ कैमरा
इस सीरीज के कैमरे की बात करें तो इसमें रियर साइड पर डबल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 8MP का मेन कैमरा और 0.8MP का दूसरा कैमरा दिया गया है। साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 5MP का कैमरा दिया गिया है। रेडमी की इस सीरीज में बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
मॉडल | Redmi A2 Redmi A2+ |
प्रोसेसर | MediaTek Helio G36 |
स्क्रीन | 6.52 इंच |
बैटरी | 5000MAH |
रियर कैमरा | 8MP+0.8MP |
फ्रंट कैमरा | 5MP |
Redmi A2 और Redmi A2+ कीमत
कंपनी ने Redmi A2 सीरीज को दो वेरिएंट 2GB रैम और 32GB की स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 5999 रुपये है। वहीं, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 7499 रुपये है। दूसरी तरफ, Redmi A2+ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 8499 रुपये है। इन दोनों ही स्मार्टफोन सीरीज को 23 मई से कंपनी की आधिकारिक साइट और स्टोर से खरीदा जा सकता है। साथ ही इसे अमेजॉन शॉपिंग साइट से भी खरीदा जा सकता है।
ये भी पढ़े: अब नहीं लगाने होंगे डीलरशिप के चक्कर, Flipkart पर लिस्ट हुआ Hero Vida V1 Pro Electric Scooter
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।