Monday, December 23, 2024
HomeटेकRedmi K50i: Amazon पर 25 फीसद छूट पर मिल रहा है यह...

Redmi K50i: Amazon पर 25 फीसद छूट पर मिल रहा है यह धांसू गेमिंग फोन, प्रोसेसर देख तुरंत खरीद लेंगे

Date:

Related stories

Redmi K50i: ऑनलाइन सामान बेचने वाली वेबसाइट Amazon पर Redmi के k50i स्मार्टफोन पर काफी अच्छी छूट मिल रही है। इस स्मार्टफोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की असली कीमत 35999 रूपये है, जो कि 26999 रूपये में मिल रहा हैं। वहीं इसका 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट तकरीबन 23999 रूपये में उपल्बध है, जिसकी कीमत तकरीब 31999 रूपये है। इस स्मार्टफोन पर मिलने वाली छूट इस फोन की असली कीमत से करीब 8-9 हजार रूपये के बीच है। इसका मतलब इस स्मार्टफोन पर करीब 25 फीसद तक का अच्छा खासा ऑफर मिल रहा है।  

Also Read- DELHI: GPS और CCTV जैसी सुविधाओं के साथ सड़कों पर उतरी 50 नई इलेक्ट्रिक बसें, CM केजरीवाल ने दिखाई हरी झंडी

No Cost EMI का ऑपशन भी मिल रहा है

इस स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर के बाद Amazon ग्राहकों को NO Cost EMI का विकल्प भी दे रहा है। इस ऑफर का इस्तेमाल करके ग्राहक 0 डाउन पेमेंट करके इस फोन को ऑर्डर कर सकते हैं। इस फोन की EMI 1147 से शुरू होती है।  इसके अलावा खरीदार इस स्मार्टफोन को खरीदते समय अगर ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो EMI पर देने वाले ब्याज में भी छूट मिलेगी।

वहीं, अगर खरीदार इस फोन को ऑर्डर करते समय HSBC के क्रेडिट कार्ड के जरिये खरीदते हैं तो इस पर तत्काल 250 का 5% तक छूट मिलेगी।

Redmi K50i के फीचर्स

Pocessor Mediatek Dimensity 8100
Network 5G,4G,3G,2G
Display 6.6 inches, FFS LCD, 144Hz, HDR10, Dolby Vision, 500 nits (typ), 650 nits
OS Android 12, MIUI 13
Camera 64 MP, f/1.9, 8 MP, f/2.2, (ultrawide), 2 MP, f/2.4, (macro)
Selfie Camera 16 MP, f/2.5, 1080p@30fps
Battery Li-Po 5080 mAh, Non-Removable
Charging Support 67W wired, 50% in 15 min, 100% in 46 min (advertised), USB Typ-C 2.0
Connectivity Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, dual-band, Wi-Fi Direct Bluetooth 5.3,
Launch 23 July 2022

Redmi K50i की है भारी डिमांड

यह स्मार्टफोन पिछले साल 23 जुलाई 2022 को लॉन्च हुआ था और तब से लेकर अब तक इसकी भारी डिमांड है। इस फोन के तीन कलर के फैंटम ब्लू, क्विक सिल्वर और स्टील्थ ब्लैक वाले विकल्प भी मौजूद हैं। Redmi K50i की परफॉर्मेंस काफी अच्छी है। अगर आप ज्यादा गैमिंग करते हैं तो यह फोन आपके लिए अच्छा ऑपशन है। इस स्मार्टफोन में सभी तरह के सेंसर भी मिलते हैं और फोन 5G भी है तो यह बात भी इस फोन को खास बनाती है। ये ऑफर सीमित समय के लिए है।

Also Read- COMPUTER SYNDROME: घंटों स्क्रीन टाइम से पड़ता है आंखों पर गहरा असर, लैपटॉप पर काम करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories