Monday, December 23, 2024
HomeटेकOnePlus पर क्या आफत बनकर टूटेगी Redmi K70 series? कैमरे और बैटरी...

OnePlus पर क्या आफत बनकर टूटेगी Redmi K70 series? कैमरे और बैटरी के दम पर बन सकती है किंग

Date:

Related stories

Redmi K60 Ultra के लॉन्च होते ही क्या टेक मार्केट में आएगी खरीदारों की सुनामी, लीक फीचर्स हो रहे वायरल

Redmi K60 Ultra Smartphone: चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लगातार टेक बाजार में चर्चा का विषय बनी रहती है। इसके पीछे कारण हैं Redmi के शानदार फीचर वाले फोन। ग्राहक Redmi के स्मार्टफोन का इंतजार बेसब्री से करते रहते हैं और लॉन्च होने के साथ ही इसकी बुकिंग तेजी से कर लेते हैं।

Redmi K70 Series: चीनी कंपनी Redmi, भारतीय बाजार के दृष्टिकोण से उस फोन निर्माता कंपनी का नाम है जिसने पिछले कई वर्षों से भारतीय बाजार को ना जानें कितने बेहतरीन फोन्स दिए हैं। यही वजह है कि ग्राहक लगातार इस कंपनी द्वारा निर्मित फोन के इंतजार में रहता है। इन दिनों एक बार फिर Redmi खूब चर्चाओं में है, वजह है Redmi K70 Series के फोन लॉन्च होने की खबर। ग्राहक इसको लेकर अभी से खूब उत्साहित नजर आ रहे हैं।

आप यदि टेक की दुनिया से संबंधित खबर रखते हैं तो बखूबी जानते होंगे कि कैसे Redmi K60 Series के फोन लॉन्च होने के बाद से बाजारों में धूम मची थी। उसी K60 Series की अपार सफलता के बाद से K70 Series लाने की तैयारी की जा रही है। K60 Series के तीन वेरिएंट बाजार में लाँच किए गए थे, जिनमें Redmi K60, Redmi K60 Pro और K60E शामिल थे। हालाकि Redmi K70 Series में अभी सिर्फ Redmi K70 लॉन्च किए जाने की खबर है। इस बीच खबर आयी है कि, इस सीरिज में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC प्रोसेसर मिल सकता है। इस सीरिज में Redmi K70 Pro मॉडल भी यूजर्स को मिल सकता है। लेकिन अभी इसको लेकर कोई भी लीक और न ही आधिकारिक जानकारी सामने आयी है। टिप्सटर Digital Chat Station ने इसकी जानकारी देते हुए इसका अनुमान लगाया है। टिप्सटर की माने तो K70 सीरीज में ये फीचर्स नजर आ सकते हैं-


Redmi K70 संभावित फीचर्स

डिस्प्ले2K रिजाल्यूशन
प्रोसेसर 8Gen with 2 chipset
कैमराटेलिफोटो कैमरा लैंस रहने की उम्मीद बताई जा रही है।
आपरेटिंग सिस्टम एन्ड्रॉएड 13
बैटरी 5120 mAh


वहीं 5जी सपोर्ट के साथ, वाई-फाई, ब्लूटूथ और फिंगर सेंसर जैसे फीचर्स के रहने की उम्मीद है।

जल्द आ रहा Redmi 12

इसके साथ ही Redmi ने भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए आगामी 1 अगस्त को भारत में लॉन्च करने का प्लान बनाया है। कंपनी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट से इसकी जानकारी लोगों को दी है। बता दें बेहतरीन फीचर वाले इस फोन की कीमत भारतीय बाजार में लगभग 17,000 रुपए रहने की संभावना है। इसके फीचर्स कुछ इस प्रकार से हैं,

डिस्प्ले6.79 इंच
रियर कैमरा 50 MP
सेल्फी कैमरा 8 MP
प्रोसेसर-MicroTek Helio G88
बैटरी 5000 mAh

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories