Home टेक जल्द लॉन्च होगा Redmi Note 12 Turbo स्मार्टफोन, Snapdragon 7+ Gen2 चिपसेट...

जल्द लॉन्च होगा Redmi Note 12 Turbo स्मार्टफोन, Snapdragon 7+ Gen2 चिपसेट से हो सकता है लैस

0

Redmi Note 12 Turbo: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अपना नया Redmi Note 12 Turbo स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इसका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीजर भी शेयर और जल्द ही यह स्मार्टफोन चीनी मार्केट समेत ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 7+ Gen2 चिपसेट के साथ में एमोलेड डिस्प्ले दी जा सकती है। तो क्या कुछ खास स्पेसिफिकेशन इस स्मार्टफोन में मिलने वाले हैं, जानने के लिए पढ़ें पूरा आर्टिकल।

ये भी पढ़ें: 20000 रुपये में बिकने वाले ये हैं सबसे दमदार 5G स्मार्टफोन, दमदार प्रोसेसर और बैटरी से बजता है डंका

Redmi Note 12 Turbo में मिल सकती हैं ये टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

Redmi ने अपने इस अपकमिंग हैंडसेट Note 12 Turbo के बारे में कुछ जानकारियां रीविल की है। इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दे सकती है और इसमें Qualcomm Snapdragon 7+ Gen2 चिपसेट दिया जा सकता। ओएस की बात करें तो इसमें Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 देखने को मिल सकता है। इसका फ्रेम पूरी तरह से मेटल का हो सकता है।  इसमें 64MP + 8MP + 2MP का मेन ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इस हैंडसेट में कई तरह के और दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ में फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।

Model Redmi Note 12 Turbo
Processor Qualcomm Snapdragon 7+ Gen2
Camera 64MP + 8MP + 2MP
Battery 4500Mah
OS Android 13 पर बेस्ड MIUI 14

 

POCO F5 GT से भी लॉन्च किया जा सकता है

Redmi Note 12 Turbo स्मार्टफोन को चीन के बाहर POCO F5 GT नाम के रिब्रांडेड वर्जन में पेश किया जा सकता है। लेकिन इस स्मार्टफोन की एंट्री चीन में होगी वहीं इसके कुछ महीने के बाद यह दूसरे देशों में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की कीमत को लेकर कंपनी ने अब तक इसके बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।

ये भी पढ़ें: दमदार साउंड वाले Nothing Earbuds 2 TWS इस दिन होंगे लॉन्च, 36 घंटे की बैटरी गेमिंग और म्यूजिक का मजा करेगी डबल

Exit mobile version