Home टेक Redmi Note 13 Pro+ स्मार्टफोन 200MP कैमरे के साथ बनाएगा अपना आशिक!...

Redmi Note 13 Pro+ स्मार्टफोन 200MP कैमरे के साथ बनाएगा अपना आशिक! मिल सकती हैं ये धांसू स्पेसिफिकेशन्स

Redmi Note 13 Pro+: रेडमी नोट 13 सीरीज के प्रो प्लस मॉडल में 200एमपी का कैमरा दे सकती है। इस डिवाइस में शानदार कैमरा मिलेगा। साथ ही इसका प्रोसेसर भी गजब का हो सकता है। जानें लीक डिटेल।

0
Redmi Note 13 Pro+
Redmi Note 13 Pro+

Redmi Note 13 Pro+: शाओमी कंपनी अपने सब ब्रांड रेडमी के तहत एक नई स्मार्टफोन सीरीज को लाने की तैयारी कर रही है। रेडमी की अपकमिंग सीरीज का नाम रेडमी नोट 13 (Redmi Note 13 Pro+) होगा। बताया जा रहा है कि रेडमी नोट 12 की कामयाबी के बाद इस सीरीज को लाया जा रहा है। इस सीरीज में तीन मॉडल्स आ सकते हैं, इसमें Note 13, Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ शामिल है। इस सीरीज के लॉन्च से पहले इसकी कुछ खास जानकारी बाहर आई है।

Redmi Note 13 Pro+ में मिल सकता है 200MP का कैमरा

ऐसे में बताया जा रहा है कि Redmi Note 13 Pro+ मॉडल में 200MP का कैमरा मिल सकता है। इसके सेंसर का साइज 1.4 इंच हो सकता है। इसके साथ ही इस अपकमिंग फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस 1.5K रेज्योलूशन वाली स्क्रीन मिलेगी। दावा किया जा रहा है कि इसकी स्क्रीन को आई प्रोटेक्शन सर्टिफिकेट मिला है। इस फोन में 5000mah की दमदार बैटरी के साथ 120वाट का फास्ट चार्जर दिया जा सकता है।

फीचर्सRedmi Note 13 Pro+
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7200
स्क्रीन6.67 inches (16.94 cm)
बैटरी5000 mAh
बैक कैमरा200 MP + 8 MP + 2 MP
फ्रंट कैमरा16 MP

Redmi Note 13 Pro+ के संभावित फीचर्स

कई खबरों में बताया जा रहा है कि रेडमी के इस फोन में MediaTek Dimensity 7200 चिपसेट मिल सकती है। इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेंसर होगा, जिसमें 8MP का अल्ट्रा कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर हो सकता है। साथ ही सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया जाएगा। डिवाइस में 120hz की रिफ्रेश रेट के साथ अपडेटेड सॉफ्टवेयर दिया जाएगा। इसके 8जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 24999 रुपये हो सकती है। शाओमी इस नई फोन सीरीज को अक्टूबर में ल़ॉन्च कर सकती है। हालांकि, इस बारे में फिलहाल कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version