Redmi Note 13 series: टेक कंपनी शाओमी इन दिनों अपनी बहुचर्चित नोट सीरीज के ऊपर तेजी से काम कर रही है। इस सीरीज में विस्तार करते हुए कंपनी आने वाले कुछ महीनों में Redmi Note 13 Pro और Note 13 Pro+ स्मार्टफोन को मार्केट में उतार सकती है। इस सीरीज के लॉन्च होने से पहले ही कुछ स्पेक्स की डिटेल सामने आ गई है। कहा गया है ये फोन सर्दियों के शुरूआती दिनों में पेश किए जा सकते हैं। इससे साफ है कि ब्रांड सर्दियों में यूजर्स के लिए खुशखबरी देने वाला है। हम यहां TENAA पर लीक हुए इस फोन के संभावित फीचर्स के बारे में बता रहे हैं।
कन्फर्म नहीं है लॉन्चिंग डेट
इस सीरीज के दोनों ही फोन्स के स्पेसिफिकेशन्स को भले ही TENAA पर टीज किया गया है लेकिन फिलहाल कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई अपडेट नहीं दिया गया है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है ये दोनों ही फोन सर्दियों की शुरुआत में दस्तक दे सकते हैं। बता दें इन दोनों ही फोन्स को 23090RA98C और 2312DRA50C मॉडल नंबर के साथ देखा गया है और इनमें कुछ फीचर्स समान देखने को मिल सकते हैं।
Redmi Note 13 Pro Specifications (Expected)
Redmi Note 13 series सीरीज में समान पिक्सल रेजोल्यूशन को सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले प्रदान की जा सकती है। परफॉरमेंस के मामले में दोनों अलग होंगे क्योंकि लिस्टिंग में इन दोनों को अलग-अलग क्लॉक स्पीड के साथ देखा गया है।
फीचर्स | Redmi Note 13 Pro |
डिस्प्ले | 6.67 OLEd, 2712×1220 पिक्सल रेजोल्यूशन, 144 हर्टज रिफ्रेश रेट |
बैटरी | 5000एमएएच |
कैमरा | ट्रिपल रियर कैमरा 200-MP+8MP+2MP |
प्रोसेसर | डाइमेंसिटी 9200+ |
क्लॉक स्पीड | 2.8GHz और 2.4GHz |
रैम/स्टोरेज | 6GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB, 16GB+1TB |
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।