Thursday, October 31, 2024
HomeटेकRedmi Pad SE: पावरफुल बैटरी और 8 जीबी रैम के साथ लॉन्च...

Redmi Pad SE: पावरफुल बैटरी और 8 जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ रेडमी का ये टैबलेट, अन्य खूबियां भी हैं लाजवाब

Date:

Related stories

Redmi Pad SE: रेडमी पैड एसई टैबलेट को पिछले दिनों ही कंपनी ने यूरोपीय मार्केट में पेश किया था और अब इसे हाल ही में चाइनीज मार्केट में बड़े बैटरी सपोर्ट और 8 जीबी रैम के साथ लाया गया है। इस टैबलेट के फिलहाल भारत में लॉन्च किए जाने को लेकर पुख्ता तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। हम यहां आपको भारत इसकी लॉन्च डेट नहीं बल्कि इसमें ऑफर किए स्पेक्स की डिटेल के बारे में बताने वाले हैं।  

Redmi Pad SE की कीमत कितनी है

रेडमी के इस लेटेस्ट टैबलेट को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लाया गया है। इसमें 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज और 256 जीबी वाले वेरिएंट भी शामिल हैं। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 999 युआन यानी करीब  11400 रुपये तय की गई है। जबकि 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी को 1099 युआन और 256 जीबी वाले मॉडल को 1299 युआन में खरीदा जा सकता है।

Redmi Pad SE में मिलने वाली खासियतें

इस टैबलेट में 11 इंच की डिस्प्ले प्रदान की गई है। जो 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट के साथ 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। इसमें 180 हर्टज का टच सैंपलिंग रेट मिलता है। टैबलेट में परफॉरमेंस के पैमाने पर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है। इसमें एंड्रॉइड 13 MIUI 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाता है। ऑडियो क्वालिटी बेहतर करने के लिए इसमें डॉल्बी ऑडियो की सुविधा भी मिल जाती है। टैबलेट को पावर समर्थन देने के लिए 8000 एमएएच की बड़ी बैटरी का पावर सपोर्ट दिया गया है। ये बैटरी 10 वॉट की चार्जिंग के साथ चार्ज होती है। वहीं आखिर में इसमें दिए गए कैमरे की बात करें तो रियर पैनल पर 8 मेगापिक्सल का और सेल्फी के 5 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है।

फीचर्स Redmi Pad SE
डिस्प्ले11 इंच
रिफ्रेश रेट90 हर्टज का मिलता है।
ब्राइटनेस400 निट्स पीक ब्राइटनेस
प्रोसेसरक्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 680
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 13 MIUI 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम
रियर कैमरा8 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा5 मेगापिक्सल
बैटरी8000 एमएएच

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories