Monday, December 23, 2024
HomeटेकRedmi के इस शानदार फीचर वाले वालरलेस ईयरफोन पर मिलेगी भारी छूट,...

Redmi के इस शानदार फीचर वाले वालरलेस ईयरफोन पर मिलेगी भारी छूट, 10 मिनट चार्ज करने पर चलेगा घंटों

Date:

Related stories

Redmi Earbuds: अपने शानदार फीचर के लिए अपनी पहचान बना चुकी रेडमी ने अपने नए वायरलेस ईयरफोन को सेल में उतारने का फैसला लिया है। बता दें कि रेडमी अपने फीचर और साउंड क्वालिटी को लेकर खूब चर्चों में रहता है और साथ ही ग्राहकों और अन्य यूजर्स से खूब सराहना भी पाता है। ऐसे में रेडमी के इस वायरलेस ईयरफोन को लेकर आने वाले सेल का इंतजार बहुतों को बेसब्री से होगा। Xiaomi India ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जारी कर लोगों को दी।

Redmi Sonic Bass Wireless Earphones2 के फीचर्स

इसके फीचर्स को लेकर पहले भी खूब खबरें बन चुकी है। बता दें स्मार्ट चार्जिंग के फीचर के साथ बाजार में मौजूद इस ईयरफोन को लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं इसके ड्यूएल माइक ENC से इसके कॉलिंग फीचर और बेहतर हो जाएंगे। वहीं वाटर प्रूफ और 9.2mm drivers जैसे फीचर का होना इसे ग्राहको में बनाएगा खास।

दमदार होगी बैटरी

इस वायरलेस ईयरफोन के बैटरी क्षमता को लेकर खूब बाते कहीं जा रही हैं। बता दें कि इसकी बैटरी 7मता इतनी है कि यह एक बार दस मिनट तक चार्ज होने के बाद 143 मिनट तक बैकअप दे सकता है। वहीं इसके अतिरिक्त इसे फुल चार्ज करने पर इसके 16 से 18 घंटे तक चलने की सभावना है।

Redmi Sonic Bass Wireless Earphones2 के डिजाइन

खबरों की माने तो Redmi Sonic Bass Wireless Earphones2 के डिजाइन बेहद ही आकर्षक होंगे। 22 ग्राम के हल्के वजन के साथ इसको लुक देखते ही बनेगा। इस वायरलेस ईयरफोन में आपको मिल रहा है एक्सट्रा बॉस जो कि इसके साउंड क्वालिटी को इतना बेहतर बनाएगा कि गाना सुनने में मजा ही आ जाए। इसकी कीमत 1299 रुपये बताई जा रही है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network/Website/Writer किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network/Website/Writer किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories