Saturday, November 23, 2024
HomeटेकSamsung और Google से दो कदम आगे निकला Apple फोल्डेबल नही ...

Samsung और Google से दो कदम आगे निकला Apple फोल्डेबल नही Rollable iPhone से मचाएगा भौकाल, देखते ही फट जाएंगी आंखें

Date:

Related stories

iPhone 16 Series Launch: अपग्रेड से लेकर अनुमानित कीमत तक, जानें Apple के Glowtime Event से जुड़ी खास बातें

iPhone 16 Series Launch: 9 सितंबर का दिन iPhone प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है। दरअसल इसी दिन Apple की ओर से Glowtime Event का आयोजन किया गया है जिसमें iPhone 16 Series के डिवाइस लॉन्च होने की खबर है।

Apple Rollable iPhone: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी Apple अपने जबरदस्त फीचर्स के साथ-साथ अपने आईफोन के लुक और डिजाइन के लिए जानी जाती है। यही कारण है कि, एप्पल के महंगे स्मार्ट होने के बाद भी लोग इन्हें खरीदने के सपने देखते हैं। एप्पल ने पिछले साल 2022 में iPhone 14 की सीरिज को पेश किया था। जिसे यूजर्स ने जमकर खरीदा है। अब एप्पल इस साल सितंबर के महीने में iPhone 15 की सीरिज पेश करने जा रहा है। जिसको लेकर यूजर्स काफी एक्साइटमेंट है। अभी यूजर्स इसके फोन्स का इंतजार कर ही रहे थे कि, एप्पल की तरफ से अपने चाहने वालों के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आया है। एप्पल ने सैमसंग, गूगल और अन्य कंपनियो से दो कदम आगे निकलते हुए फोल्डेबल को छोड़ रोलेबल फोन लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। जैसे ही ये खबर सामने आयी वैसे ही इसकी चर्चा हर तरफ होने लगी है।  Rollable iPhone आने वाले सालों मेx देखने को मिल सकते हैं।

iPhone 15 होगा एप्पल का पहला Rollable iPhone

आपको बता दें, Rollable iPhone के लिए पेटेंट पिछले साल नवंबर 2022 में किया गया था। जिस,का खुलासा कंपनी की तरफ से अब किया गया है। अगर एप्पल रोलेबल फोन लाने में कामयाब हो जाती है तो सैमसंग जिस तरह से अपने फोल्डेबल फोन के जरिए अक्सर एप्पल का मजाक उड़ाता रहता है वो अब नहीं उड़ा पाएगा। इसके साथ यूजर्स को भी एप्पल कंपनी कुछ नया देगी।

कंपनी ने कराया पेटेंट

खबरों की मानें तो ये iPhone 15 एक स्पेशल iPhone होगा जो कि, रोलेबल होगा। मीडिया में इसका एक फोटो भी सामने आया है जिसमें आसानी से देखा जा सकता है कि, किस तरह से ये फोन रोलेबल होगा और फोल्ड होगा। पेटेंट के मुताबिक इस फोन को बहुत ही आसानी से रोल किया जा सकेगा। खबरों की मानें तो आने वाले दिनों में एप्पल के iPhone, iPad, टेलीविज़न और वाहन डैशबोर्ड को भी रोल किया जा सकेगा। इस तरह की टेक्नोलॉजी पर कंपनी काम कर रही है। एप्पल की तरफ से जैसे ही ये जानकारी सामने आयी वैसे ही हर तरफ इसकी चर्चा होने लगी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories