Room Heater: देश के कई कोनों में जबरदस्त सर्दी पड़ रही है। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले समय में सर्दी और भी ज्यादा बढ़ सकती है। ऐसे में लोगों ने घरों में रूम हीटर चलाना शुरू कर दिया है क्योंकि ये ही एक ऐसा ऑप्शन है जो सर्दियों में आपको बचा सकता है। सर्दियों का सीजन शुरू होते ही हीटर की कीमत सातवें आसमान को छूने लगती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए जुगाड़ वाला हीटर लेकर आए हैं। इसे घर में पड़े कबाड़ से बनाया जा सकता है। इसके लिए आपको ज्यादा सामान की जरूरत भी नहीं होगी। अगर आप सारा सामान इकट्ठा कर लेते हैं तो इसे बनाने में मात्र 15 मिनट का समय लगेगा।
ये भी पढ़ें: OPPO RENO 9 5G VS OPPO RENO 10 5G: किस में है दमदार प्रोसेसर और कैमरा, आपको कौन सा SMARTPHONE खरीदना चाहिए
चाहिए ये सामान
टीन का डिब्बा (कनस्तर) |
नाप लेने के लिए इंचीटेप और मार्कर |
इलेक्ट्रिक वायर |
टेप (सिंगल और डबल साइडेड) |
सिल्वर कोटिंग स्प्रे |
रूम हीटर रॉड |
10 सेन्टीमीटर का कार्डबोर्ड |
लाइटर |
MSeal |
कटर |
स्टील का पाइप |
एल्यूमीनियम वायर |
कैसे करें तैयार
आपको सबसे पहले टीन का डिब्बा लेना है। अब इस टीन के डिब्बे के कोने में 9 सेमी नापकर निशान लगाना होगा। इसमें आपको दो तरफ ऊपर से नीचे तक लाइन खींचनी है। अब निशान लगाए हुए पार्ट को कटर की मदद से काट लें। ऐसा करने से आपको बीटर का शेप मिल जाएगा।
इतना करने के बाद आपको स्टील का पाइप लेना होगा और उसके दो टुकड़े करने होंगे। इन टुकड़ों की लम्बाई 4 सेंटीमीटर होनी चाहिए। अब काटे गए दोनों टुकड़ों को MSeal की मदद से टीन के डिब्बे के बीच में फिट कर दें। अब जो टीन बच गया है उसे कोने से नापते हुए 180 डिग्री यानी आधा गोलाकार में काट लें। इसी आकार में कोने से दो टुकड़े कर लें।
अब एल्युमीनियम का तार लें और उसका कवर निकाल लें। इसे गर्म करके ही इसका कवर उतार सकते हैं। इस वायर की लंबाई 38 सेन्टीमीटर होनी चाहिए। गोलाकार काटे गए टुकड़ों में MSeal लगाकर उसमें 5 से 6 वायर जोड़ें।
अब बनाना होगा स्टैंड
इसका स्टैंड बनाने के लिए आपको कार्डबोर्ड लेना है। इसे काट लें। इसके बाद आपको पीछे की तरफ डबल टेप चिपकाना होगा। अब इसे टीन में चिपका दें और अब टीन के अंदर और बाहर की तरफ कार्डबोर्ड पर सिल्वर कोटिंग स्प्रे कर दें।
अब आपको रूम हीटर रॉड लेनी है और इसके कोने में वायर अटैच करना है। अब स्टील पाइप लेना है जिसे काटकर टीन के बीच में लगाया गया था। इसमें तार डालकर हीटिंग रॉड फिट करनी है। उसके बाहर बचे हुए वायर को टेप से चिपका दें। एल्यूमीनियम वायर से बने हुए बाहरी हिस्से को टेप से चिपका दें। अब इस वायर को प्लग की मदद से कनेक्ट दें और डायरेक्ट बिजली से कनेक्ट कर दें।
तैयार हो गया रूम हीटर
ऐसा करने से ही आपका रूम हीटर तैयार हो जाएगा। रूम हीटर चालू करने से पहले आप एक बार इसे अच्छी तरह से जांच लें वरना फॉल्ट हो सकता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।