Safety Apps: आपने अकसर लोगों के मुंह से सुना होगा कि मुसीबत कभी बताकर नहीं आती। मुसीबत में पड़कर अकसर लोगों को अपनी जान पर खेलना पड़ता है। ऐसे समय के लिए आपको पहले से तैयार रहना चाहिए इसमें आपका स्मार्टफोन आपकी मदद कर सकता है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे मुमकिन है तो बता दें कि आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे सेफ्टी ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप मुसीबत के समय अपने परिवार वालों को लोकेशन भेज सकते हैं। इसके अलावा इन ऐप्स की मदद से आपके रिश्तेदारों को आपके खतरे में होने का मैसेज भी पहुंच जाएगा।
ये भी पढ़ें: SAMSUNG 32 Inch LED Tizen Smart TV को 2490 रुपये में मंगाए, मौका हाथ से न जाने दें
beSafe करें डाउनलोड
bSafe एक इमरजेंसी सेफ्टी ऐप है। यह इमरजेंसी सिचुएशन के लिए काफी बेहतर है। ये ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों में काम करता है। इसका यूजर इंटरफेस काफी सिंपल है जिसके कारण इसे आसानी से इस्तामेल किया जा सकता है। इस ऐप में वॉयस कमांड का फीचर भी दिया गया है। इस ऐप में आपको एक SOS बटन मिलता है जिसे क्लिक करने से ये इमरजेंसी कॉन्टैक्ट नंबर्स को SMS पर आपकी लाइव लोकेशन भेजता है। इसके साथ ही आपके स्मार्टफोन में खुद ही ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग होने लगती है जिसे आपके दोस्त व रिश्तेदार सुन सकते हैं।
Red Panic Button को ट्विटर और ईमेल से भी कर सकते हैं लिंक
Red Panic Button भी एक अच्छा ऐप है। इसके इंटरफेस में आपको एक पैनिक बटन मिलेगा। इसे क्लिक करने पर एसएमएस और ईमेल के जरिए आपके कॉन्टेक्ट नंबर्स को मैसेज मिल जाएगा। जिससे वे जान जाएंगे कि आप मुसीबत में हैं। इसे ट्विटर से भी लिंक किया जा सकता है। इसे भी एंड्रॉयड और आईओएस दोनों में इस्तेमाल किया जा सकता है।
Walk Safe भी है अच्छा ऑप्शन
इमरजेंसी के समय Walk Safe भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस ऐप की मदद से आप पुलिस डेटा के आधार पर हाई क्राइम जोन वाले क्षेत्र से आपको बचाकर रख सकता है। इसे भी एंड्रॉयड और आईओएस दोनों में इस्तेमाल किया जा सकता है। ये ऐप आपकी लोकेशन ट्रैक करता है। इसमें एक SOS का बटन मिलता है जिसपे क्लिक करने से आपके कॉन्टैक्ट में मौजूद नंबर्स पर मैसेज चला जाता है।
ये भी पढ़ें: इन जबरा फीचर्स से HONDA CITY और MARUTI CIAZ की हवा निकालने आ रही HYUNDAI VERNA! लुक देख फट जाएंगी आंखें