Monday, December 23, 2024
HomeटेकSam Altman की हुई OpenAI में घर वापसी, अब क्या करेंगे सत्य...

Sam Altman की हुई OpenAI में घर वापसी, अब क्या करेंगे सत्य नडेला

Date:

Related stories

Sam Altman: ओपन एआई के संस्थापक Sam Altman की घर वापसी ओपन एआई में हो गई है। इसकी जानकारी Mira Murati ने ट्विट के जरिए दी है। इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने उनकी ज्वाइनिंग की जानकारी अपनी कंपनी के लिए दे चुके हैं। अब ऐसे में सवाल उठता है कि, सत्य नडेला अब क्या करेंगे?

माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला ने बयान किया जारी

ओपन एआई प्रमुख रहे Greg Brockman ने भी अपनी वापसी का एलान एक्स पर ट्विट करते हुए किया है। अचानक से ओपन एआई से निकाले जाने और फिर वापस होने पर अब काफी सवाल उठ रहे हैं। इस बीच माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला ने भी बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, “हम OpenAI बोर्ड में हुए परिवर्तनों से प्रोत्साहित हैं। हमारा मानना है कि यह प्रभावी कदम है। सैम, ग्रेग और मैंने बात की है और सहमति व्यक्त की है कि उन्हें OAI नेतृत्व टीम के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है, कि OAI अपने मिशन को जारी रखे और आगे बढ़े। हम अपनी मजबूत साझेदारी को आगे बढ़ाने और अपने ग्राहकों और भागीदारों को एआई की इस अगली पीढ़ी का मूल्य प्रदान करने के लिए तत्पर हैं।”

CHAT GPT से सबको चौंका दिया था

ऑल्टमैन को कंपनी ने क्यों बाहर किया था इसको लेकर कोई भी सटीक जानकारी तो नहीं आ सकी थी, ये लेकिन खबर थी कि, ऑल्टमैन के जाने के बाद निवेशक कंपनी से काफी नाराज थे। यही वजह थी कि,ऑल्टमैन को हटाने के बाद कंपनी के प्रेजिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी कंपनी को अलविदा बोल दिया था। ऑल्टमैन पिछले साल उस समय खबरों में आए थे जब उन्होंने चैटजीपीटी को लॉन्च करके दुनिया को हिला दिया। उनके साथ इस काम को करने में 5 लोगों ने अहम भूमिका निभाई थी। CHATGPT को बनाने वाली कंपनी ओपनएआई है और इसके संस्थापक ऑल्टमैन हैं। फिलहाल उनकी अब घर वापसी हो गई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories