Monday, December 23, 2024
HomeटेकiFFALCON और Hisense के Smart TV के सामने फीके लगते हैं Samsung...

iFFALCON और Hisense के Smart TV के सामने फीके लगते हैं Samsung और Xiaomi के टीवी! आवाज से होते हैं कंट्रोल

Date:

Related stories

Vladimir Putin: Trump को ताजपोशी से पहले झटका! रूसी राष्ट्रपति से जा मिले NATO लीडर Robert Fico? समझें मुलाकात के मायने

Vladimir Putin: डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की ताजपोशी से पहले दुनिया का समीकरण बदलता नजर आ रहा है। इसी कड़ी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हई एक खास मुलाकात ने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया।

iFFALCON and Hisense Smart TV: अगर आप स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि आप iFFALCON TV और Hisense TV के बारे में सोच सकते हैं। यहां हम आपको इन दोनों कंपनियों के स्मार्ट टीवी के बारे में बताने जा रहे हैं। इन दोनों ही कंपनियों के स्मार्ट टीवी बेहतरीन फीचर्स के साथ आते हैं। इनकी डिजाइन भी काफी स्लिम है। इन दोनों ही स्मार्ट टीवी में आपको Disney+Hotstar, YouTube, Zee5, Google Playstore, Prime Video जैसे कई फीचर्स सपोर्ट करते हैं। इन दोनों ही स्मार्ट टीवी में से आप अपना पसंदीदा स्मार्ट टीवी चुनकर बेडरूम, डाइनिंग रूम आदि में लगाया जा सकता है। स्मार्ट टीवी को डाइनिंग रूम और बेडरूम में लगाकर घर की खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं। आइए जानते हैं कंपनी के पोर्टफोलियो में स्मार्ट टीवी के लिए क्या ऑप्शन हैं?

ये भी पढ़ें: 200MP कैमरे और धाकड़ बैटरी से दुश्मनों को छकाने आ रही Realme 11 series, रील बनाने वाली लड़कियों की आएगी मौज

iFFALCON TV 

iFFALCON की TV में एंड्रॉयड ऑटो, गूगल असिस्टेंस, HDR, डॉल्बी ऑडियो, माइक्रो डिम्मिंग, इन-बिल्ट क्रोमकास्ट, डॉल्बी ऑडियो, इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स मोड, स्मार्ट वॉल्यूम कंट्रोल, स्टीरि  जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी के पोर्टफोलियो में 32 इंच, 40 इंच, 55 इंच जैसे साइज ऑप्शन दिए गए हैं।

Hisense TV 

वहीं Hisense की स्मार्ट टीवी की लिस्ट काफी लंबी है। इसमें आपको लेजर टीवी, QLED TV, UHD TV, स्मार्ट टीवी जैसे ऑप्शन्स मिलते हैं। इन सभी टीवी में अलग- अलग क्वालिटी और अलग-अलग साइज ऑप्शन दिए जाते हैं। कंपनी के पोर्टफोलियो में 32 इंच के स्मार्ट टीवी से 120 इंच की स्मार्ट टीवी तक उपलब्ध हैं।

कैसे चुनें सही स्मार्ट टीवी

अगर आप स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इन कंपनियों की ऑफिशियल साइट पर जाकर लिस्टेड स्मार्ट टीवी को चेक करना है। इसके बाद आपको अपनी सुविधानुसार साइज, कीमत, फीचर्स आदि देखकर अपनी पसंदीदा और किफायती स्मार्ट टीवी का चयन कर सकते हैं। इसके अलावा आपको स्मार्ट टीवी खरीदने से पहले उनके फीचर्स आदि को अच्छी तरह से जांच लेना चाहिए। लोगों का मानना है कि इन कंपनियों के स्मार्ट टीवी शाओमी और सैमसंग के स्मार्ट टीवी को भी टक्कर देते हैं।

ये भी पढ़ें: Fast Track ने Bluetooth कॉलिंग के साथ लॉन्च की नायाब स्मार्टवॉच, फीचर्स और लुक खरीदने को कर देंगे मजबूर

Latest stories