Friday, November 1, 2024
Homeटेकक्या वाकई में 440 MP कैमरा सेंसर से अब सबका बाप बनेगा...

क्या वाकई में 440 MP कैमरा सेंसर से अब सबका बाप बनेगा Samsung? देख बड़ी कंपनियों को चढ़ा बुखार!

Date:

Related stories

Flipkart Sale: SAMSUNG Crystal 4K UHD Smart TV के गिरे दाम, 41% छूट पर अभी लाएं घर

Flipkart Sale: अगर आप किसी स्मार्ट टीवी को खरीदने...

Flipkart पर भारी छूट के साथ मिल रहा Samsung का ये धाकड़ मॉडल, कैमरा, प्रोसेसर समेत अन्य फीचर देख कहेंगे वाह!

Flipkart Sale: अगर आप SAMSUNG कंपनी के स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं और कई विकल्पों को लेकर कनफ्यूज हैं तो हमारी ये खबर आपके लिए कारगर साबित हो सकती है।

Samsung 440 MP Camera Sensor: दक्षिण कोरिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी बनकर देश और विदेश में राज कर रही सैमसंग का जलवा हर तरफ है। सैमसंग ने हालहि में samsung galaxy s23 series को लॉन्च किया था। इस सीरिज के सभी फोन्स पर यूजर्स का काफी अच्छा रिस्पोंस देखने को मिल रहा है। इस बीच कंपनी अपनी samsung galaxy s24 series की लॉन्चिग की तैयारियों में जुट गई है। अभी चर्चाओं का बाजार ही था कि, सोशल मीडिया पर एक टिप्सर ने एक ऐसा दावा कर दिया। इसे जानने के बाद सब हैरान हैं।

क्या Samsung 440 MP Camera Sensor लाने की कर रहा तैयारी

दावे में ये कहा जा रहा है कि, सैमसंग 440MP और 320MP कैमरा सेंसर्स लॉन्च करने जा रही हैै। अगर ऐसा हो जाता है तो सैमसंग इतिहास रच देगा। क्योंकि अभी तक किसी भी मोबाइल कंपनी ने ऐसा नहीं किया है। सैमसंग के Samsung Galaxy S23 Ultra में 200 MP तक का कैमरा मिलता है। लेकिन इस लीक खबर के बाद लगता है कि,TV अब इस फोन का भी रिकॉर्ड टूटने वाला है।

मशहूर टिप्सर Revegnus के दावे ने लोगों को हैरान कर दिया है। Revegnus (@Tech_Reve) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्विट करते हुए लिखा कि, सैमसंग कैमरा सेंसर 440 मेगापिक्सल कैमरा सैंसर पर काम कर रहा है।

दावे में कितनी सच्चाई

उनके इस ट्विट पर लोगों की तरफ से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। फिलहाल सैमसंग कंपनी की तरफ से ऐसा कोई भी दावा या फिर एलान नहीं किया गया है। ये खबरे सिर्फ सोशल मीडिया पर ही चल रही हैं। कंपनी ने इस पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories