Home टेक Samsung Galaxy A05-A05s: 50MP के मेन कैमरे के साथ लॉन्च हुआ जबरदस्त...

Samsung Galaxy A05-A05s: 50MP के मेन कैमरे के साथ लॉन्च हुआ जबरदस्त फोन, फीचर्स जानकर खुश हो सकता है आपका दिल

Samsung Galaxy A05-A05s: साउथ कोरिया की फोन कंपनी सैमसंग अपने स्टाइलिश फोन के लिए जानी जाती है। सैमसंग ने ए सीरीज में दो जबरदस्त फोन उतारे हैं। ए05 और ए05एस काफी शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च हुए हैं। जानें डिटेल

0

Samsung Galaxy A05-A05s: साउथ कोरिया की फेमस कंपनी सैमसंग लगातार अपने धांसू प्रोडक्ट्स को लाने की तैयारी करती रहती है। ऐसे में सैमसंग ने ए सीरीज में अपना नए फोन उतारे हैं। इन फोन्स में एक से बढ़कर एक शानदार खूबियां दी गई है। अगर आप अपना पुराना फोन बदलने की सोच रहे हैं तो आप इन फोन को एक बार देख सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी ए05 और ए05एस (Samsung Galaxy A05-A05s) कमाल के फीचर्स के साथ लॉन्च हुए हैं। फटाफट जानें क्या है इसकी खूबियां।

Samsung Galaxy A05 की खूबियां

सैमसंग के इस फोन में 6.7 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है। कंपनी ने इस फोन में MediaTek Helio G85 चिपसेट दी है, जो एंड्रॉइड 13 ओएस पर काम करती है। इसमें 5000mah की बैटरी के साथ 25 वाट का फास्ट चार्जर आता है। इसमें 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज मिलती है। वहीं, 6जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज मिलती है। फोन में 50एमपी का मेन कैमरा और 2एमपी का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 8एमपी का कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy A05s के फीचर्स

सैमसंग के इस फोन में दमदार खूबियां दी गई है। ये फोन Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 6.7 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। ये फोन 90hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिवाइस में 5000mah की बैटरी के साथ 25वाट का फास्ट चार्जर आता है। मोबाइल में 50एमपी का मेन कैमरा, 2एमपी का डेप्थ कैमरा और 2एमपी का मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए 13एमपी का कैमरा दिया गया है। ये फोन ए05 से ज्यादा बेहतर है। इसमें 6जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज मिलती है। इसकी कीमत की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। आपको बता दें कि सैमसंग के ये दोनों फोन थाइलैंड में लॉन्च हुए हैं। इन्हें भारत में लॉन्च करने की कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है।

फीचर्सSamsung Galaxy A05Samsung Galaxy A05s
प्रोसेसरMediaTek Helio G85Qualcomm Snapdragon 680
स्क्रीन6.7 इंच 6.7 इंच
बैटरी5000mah 5000mah
बैक कैमरा50MP+2MP50MP+2MP+2MP
सेल्फी कैमरा8MP13MP

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version