Home टेक Samsung Galaxy A55: दिल जीतने आ रहा है सैमसंग का 64MP कैमरे...

Samsung Galaxy A55: दिल जीतने आ रहा है सैमसंग का 64MP कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानें धांसू लीक डिटेल

0

Samsung Galaxy A55: सैमसंग के स्मार्टफोन अपनी यूनिक खूबियों की वजह से काफी चर्चा बटोरते हैं। मार्केट में साउथ कोरिया कंपनी के फोन काफी पसंद किए जाते हैं। यही वजह है कि सैमसंग के फोन्स की बिक्री भी अच्छी रहती है। अगर आप भी सैमसंग लवर्स हैं तो आपके लिए एक धमाकेदार खबर है। दरअसल कंपनी अपने नए फोन पर काम कर रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी अपने नए मिड रेंज स्मार्टफोन पर तेजी से काम कर रही है। खबरों में बताया जा रहा है कि कंपनी गैलेक्सी ए सीरीज के तहत गैलेक्सी ए55 (Samsung Galaxy A55) फोन लाने वाली है। जानें पूरी डिटेल।

Samsung Galaxy A55 की लीक जानकारी

आप जानते ही होंगे कि सैमसंग की ए सीरीज में आने वाले मोबाइल काफी शानदार स्टाइल के साथ आते हैं। ऐसे में सैमसंग के अपकमिंग फोन Samsung Galaxy A55 के संभावित फीचर्स की जानकारी लीक हुई है। खबरों में दावा किया जा रहा है कि इस फोन में दमदार प्रोसेसर के साथ लंबी बैटरी लाइफ मिल सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन में Samsung Exynos 1280 चिपसेट मिल सकती है। फोन में 6.5 इंच की अमोल्ड डिस्प्ले और 120hz की रिफ्रेश रेट दी जाएगी। डिवाइस में एंड्रॉइड 12 ओएस सपोर्ट दिया जा सकता है।

फीचर्सSamsung Galaxy A55
प्रोसेसरSamsung Exynos 1280
स्क्रीन6.5 इंच
बैटरी5000mah
बैक कैमरा64MP+12MP+2MP
फ्रंट कैमरा32MP
रिफ्रेश रेट 120hz

Samsung Galaxy A55 के संभावित फीचर्स

बताया जा रहा है मोबाइल को चलाने के लिए 5000mah की बैटरी के साथ फास्ट चार्जर भी मिलेगा। वहीं, फोन के बैक पैनल पर 64MP का मेन कैमरा होगा। साथ ही ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है। फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलने की संभावना है। मोबाइल में 6GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज दी जा सकती है। फोन की कीमत को लेकर बताया जा रहा है कि ये 22 हजार रुपये के दाम पर आ सकता है। इस फोन को मार्च 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version