Tuesday, November 19, 2024
HomeटेकSamsung Galaxy Book 2 360 13 3 Laptop vs Apple Macbook Air...

Samsung Galaxy Book 2 360 13 3 Laptop vs Apple Macbook Air M1 Mgn63hn A Ultrabook में से किसमें है ज्यादा दम, एक क्लिक में जानें

Date:

Related stories

Samsung Galaxy Book 2 360 13 3 Laptop vs Apple Macbook Air M1 Mgn63hn A Ultrabook: इस मॉनसून सीजन में कई ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर अच्छा ऑफर मिल रहा है। कई जगहों पर सेल में शानदार डील ऑफर की जा रही है। अगर आप भी ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो आपको इस खबर पर ध्यान देना चाहिए। दरअसल हम इस न्यूज में दो लैपटॉप (Samsung Galaxy Book 2 360 13 3 Laptop vs Apple Macbook Air M1 Mgn63hn A Ultrabook) में अंतर करेंगे। इससे आपको नया लैपटॉप लेने में आसानी हो जाएगी। जानिए सैमसंग और एप्पल लैपटॉप में क्या बड़ा अंतर है और दोनों की कितनी है कीमत।

Samsung Galaxy Book 2 360 13 3 Laptop

सैमसंग कंपनी के इस लैपटॉप में 13.3 इंच की अमोल्ड डिस्प्ले दी गई है। इसमें 1920 x 1080 पिक्सल का रेज्योलूशन और 12.9 mm की थिकनेस दी गई है। ये लैपटॉप विंडोस 11 होम ओएस पर काम करता है। इस डिवाइस में टचस्क्रीन का ऑप्शन भी मिलता है। ये लैपटॉप Intel Core i5-1235U (12th Gen) पर काम करेगा। इसमें 16जीबी रैम के साथ 512जीबी एसएसडी ड्राइव स्टोरेज मिलती है। इसमें 61 वाट की बैटरी सप्लाई दी गई है। इसके अलावा इसमें वैबकैम, डॉल्बी एटमॉस और प्रो कीबोर्ड जैसा ऑप्शन दिया गया है। इसकी कीमत 94990 रुपये रखी गई है।

फीचर्सSamsung Galaxy Book 2 360 13 3 LaptopApple Macbook Air M1 Mgn63hn A Ultrabook
ChipsetIntelApple M1
Display Size13.3 Inches (33.78 cm)13.3 Inches (33.78 cm)
Power Supply61 W30 W AC Adapter W
WebcamYesYes
SpeakersBuilt-in SpeakerBuilt-in Speaker

Apple Macbook Air M1 Mgn63hn A Ultrabook

एप्पल की इस मैकबुक में 13.3 इंच की LED डिस्प्ले दी गई है। इसकी स्क्रीन रेज्योलूशन 2560 x 1600 पिक्सल की है। इस लैपटॉप में 400 निट्स की ब्राइटनेस, 10.9mm की थिकनेस और Apple M1 चिपसेट दी गई है। ये डिवाइस 8जीबी रैम के साथ 256जीबी की एसएसडी स्टोरेज देता है। कंपनी का दावा है कि ये लैपटॉप 15 घंटे की बैटरी लाइफ और 30 वाट के एसी एडेप्टर के साथ आता है। इसके अलावा इसमें वाइड स्टीरियो साउंड, डॉल्बी एटमॉस और वैबकैम जैसे फीचर भी दिए गए हैं। यूएसबी टाइप सी और मैजिक कीबोर्ड भी दिया गया है। इसकी कीमत 81990 रुपये रखी गई है।

इस आर्टिकल में केवल जानकारी के लिए बतया गया है। किसी भी लैपटॉप को खरीदने से पहले अपनी पसंद और अपने बजट का ध्यान रखें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories