Home टेक Samsung के Galaxy Book 2 Pro लैपटॉप की कीमतें हुई धड़ाम, रेट...

Samsung के Galaxy Book 2 Pro लैपटॉप की कीमतें हुई धड़ाम, रेट देख खरीदने काे बेताब हुए यूजर्स

0

Samsung Galaxy Book 2 Pro: आज के समय में मोबाईल फोन की तरह कम्प्यूटर और लैपटॉप भी लोगों के काम की जरुरत बन चुके हैं। वहीं अगर आप लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं और लेना चाहते हैं एक बहतरीन सा लैपटॉप आप खरीद सकते हैं Samsung के इस Galaxy Book 2 Pro लैपटॉप को 30000 से 31000 रुपये सस्ते में। इसके अलावा आप इसे 0% डाउनपेमेंट पर EMI देकर भी खरीद सकते हैं और इस पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा। इसे खरीदने के लिए आपको Samsung की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.samsung.com/in/computers/galaxy-book/galaxy-book2-pro/buy/ पर जाना होगा। तो देखते हैं Galaxy Book 2 Pro पर मिल रहे ऑफर और इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में।

Galaxy Book 2 Pro की स्पेसिफिकेश और खासियत

Processor Intel® Core™ i5-1240P, Intel® Core™ i7-1260P
OsWindow 11
Display 33.78cm (13.3″), 39.62cm (15.6″)
ColourGraphite
Storage16GB Ram + 512GB ROM
GraphicsIntel® Iris® Xe Graphics

ये भी पढ़ें: इस ELECTRIC CYCLE को 52 फीसदी की छूट के साथ खरीदें, 40KM की माइलेज के साथ मिलेगी डिस्क ब्रेक की सुविधा

Galaxy Book 2 Pro की कीमत

गैलेक्सी बुक2 प्रो लैपटॉप दो अलग अलग प्रोसेसर और डिस्प्ले साइज वाले मॉडल में बिक्री के लिए उपलब्ध है। वहीं इसके प्रोसेसर और डिस्प्ले के अनुसार इसकी कीमत अलग अलग है। गैलेक्सी बुक2 प्रो के पहले मॉडल Intel® Core™ i5-1240P प्रोसेसर और 33.78cm (13.3″) डिस्प्ले वाले वेरिएंट की कीमत करीब 98990 रुपये है।

वहीं इसके दूसरे मॉडल Intel® Core™ i7-1260P प्रोसेसर और 33.78cm (13.3″) डिस्प्ले वाले वेरिएंट को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 109990 रुपये देने होंगे वही इस ही मॉडल के Intel® Core™ i7-1260P प्रोसेसर और बडे 39.62cm (15.6″) डिस्प्ले वाले वेरिएंट की कीमत करीब 119990 रुपये है। गैलेक्सी बुक2 प्रो लैपटॉप को खरीदने और ज्यादा जानकारी के लिए सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। इसका मतलब गैलेक्सी बुक2 अपनी असल कीमत से 30000 से 31000 रुपये सस्ता मिल रहा है। इस लैपटॉप की असल कीमत 98990 रुपये से लेकर 119990 रुपये के बीच है।

Galaxy Book 2 Pro कॉल पिक & ड्रॉप का ऑप्शन भी है मौजूद

अगर आप गैलेक्सी बुक2 प्रो लैपटॉप के साथ अपना फोन लिंक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऐप्स मेनू पर जाना,  इसके बाद आप सीधे अपको पीसी से कॉल रिसीव और कट करने का ऑप्शन मिल जाएगा। इसके साथ ही आप बिना किसी ऐप को इंस्टॉल किए भी अपने लैपटॉप पर फोन के कुछ ऐप एक्सेस कर सकते हैं और आप अपने लैपटॉप पर अपने गैलेक्सी फोन के 5 एंड्रॉइड ऐप को भी चला सकते हैं। इसके अलावा Galaxy Book सीरीज के अन्य लैपटॉप के मॉडल Galaxy Book, Galaxy Book2, Galaxy Book 2 Pro 360 और Galaxy Book Go पर भी ऑफ दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: बेहद कम कीमत में FLIPKART से खरीदें ये INSTANT WATER GEYSER, कड़कड़ाती सर्दी में चुटकियों में गर्म कर देगा पानी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version