Monday, December 23, 2024
Homeटेकजबरदस्त खूबियों के साथ लॉन्च हुई Samsung Galaxy Book3 लैपटॉप सीरीज, इतनी...

जबरदस्त खूबियों के साथ लॉन्च हुई Samsung Galaxy Book3 लैपटॉप सीरीज, इतनी कीमत में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स

Date:

Related stories

Samsung Galaxy Book3: अगर आप इन दिनों किसी नए लैपटॉप को खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए एकदम नए लैपटॉप की जानकारी लेकर आए है। Samsung के आइटम काफी दमदार फीचर्स के साथ आते हैं। ऐसे में Samsung ने हाल ही में Samsung Galaxy Book3 सीरीज को लॉन्च किया है। बताया जा रहा है कि इस सीरीज में कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।

Samsung Galaxy Book3 सीरीज में पेश हुए 3 लैपटॉप

आपको बता दें कि Samsung Galaxy Book3 सीरीज पिछले साल पेश हुई Book2 का अपडेटेड वर्जन है। इस सीरीज में अमोल्ड डिस्प्ले और एचडी कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Samsung ने इस सीरीज में 3 लैपटॉप को पेश किया है। इसमें Samsung Galaxy Book3 Pro, Samsung Galaxy Book3 Ultra और Samsung Galaxy Book3 Pro 360 शामिल है। Samsung Galaxy Book3 सीरीज के तीनों ही लैपटॉप 13 जेन प्रोसेसर और विंडोज 11 पर काम करते हैं।

ये भी पढ़ें: ANDROID 14 में मिलेगा APPLE वाला खास फीचर, इसके बाद नहीं पड़ेगी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत

Samsung Galaxy Book3 Pro और 360 की जानकारी

Samsung Galaxy Book3 Pro दो स्क्रीन साइज के साथ लॉन्च हुआ है। इसमें 14 और 16 इंच शामिल है। वहीं, Samsung Galaxy Book3 Pro 360 एक ही साइज में 16 इंच में पेश हुआ है। आपको बता दें कंपनी ने इसके सभी मॉडलों की कीमत की जानकारी दे दी है।

Samsung Galaxy Book3 Pro की कीमत

Samsung Galaxy Book3 Pro के 14 इंच वाले इंटल आई5 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ 131990 रुपये में पेश किया गया है। वहीं, इसके इंटल आई7 वाले वेरिएंट को 139990 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है।

Samsung Galaxy Book3 Pro के आई7 के साथ 16 इंच वाले लैपटॉप को 149990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं, इसके 1TB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 165990 रुपये के दाम पर पेश किया गया है।

Samsung Galaxy Book3 Pro 360 की कीमत

Samsung Galaxy Book3 Pro 360 इंटल आई5 के 16 इंच वाले लैपटॉप, जिसमें 16GB रैम और 512GB स्टोरेज दी गई है, इसे 155990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं, आई7 में इसकी कीमत 163990 रुपये तक हो जाती है। इसके साथ ही आई7 में 1TB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 179990 रुपये तय की गई है।

फीचर्सSamsung Galaxy Book3 ProSamsung Galaxy Book3 Pro 360Samsung Galaxy Book3 Ultra
ऑपरेटिंग सिस्टमWindows 11Windows 11Windows 11
रैम16GB RAM16GB RAM16GB RAM
स्टोरेज512GB512GB512GB
स्क्रीन साइज14/16 इंच16 इंच16 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz120Hz120Hz
जेनरेशनIntel 13th GenIntel 13th GenIntel 13th Gen
ग्राफिक्स कार्डIntel Iris XeIntel Iris XeNVIDIA GeForce RTX 4050
बैटरी63Wh76Wh76Wh

ये भी पढ़ें: CAR SALES IN JANUARY 2023 IN INDIA: MARUTI और TATA को धकेलकर आगे निकली TOYOTA, एक झटके में बेच डाली इतनी कारें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories