Samsung Galaxy Buds 3: सैमसंग के प्रोडक्ट्स अपने यूनिक फीचर्स की वजह से लोगों को काफी पसंद आते हैं। इसी बीच सैमसंग अपने कई अपकमिंग डिवाइस को लाने की तैयारी कर रहा है। आपको बता दें कि कंपनी ने जुलाई में अपने बड़े इवेंट में जेड 5 फ्लिप फोन और एस सीरीज टैब को लॉन्च किया था। साउथ कोरियन कंपनी एक नए बड्स (Samsung Galaxy Buds) को लाने की तैयारी कर रही है।
Samsung Galaxy Buds 3 का अनुमानित डिजाइन
बताया जा रहा है कि कंपनी ने इस डिवाइस में काफी खास खूबियां मिलने वाली हैं। ऐसे में वायरलैस ईयरबड्स की एक फोटो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। आपको बता दें कि सैमसंग के इस डिवाइस को हाल ही में रेडियो रिसर्च वेबसाइट पर देखा गया है। आने वाले दिनों में इसका आधिकारिक नाम सामने आ सकता है। बताया जा रहा है कि इस TWS में राउंड डिजाइन की बजाय एक नया डिजाइन मिलेगा।
Samsung Galaxy Buds 3 के संभावित फीचर्स
सैमसंग के अपकमिंग बड्स में मैट फिनिश के साथ रबिंग कोटिंग दी जा सकती है। इसके साथ ही बड्स का केस भी काफी बदला हुआ हो सकता है। बड्स में सिंगल चार्ज पर अच्छा बैकअप मिलेगा। नेक्स्ट जेन बड्स का लोगों को काफी इंतजार है, बताया जा रहा है कि इस डिवाइस को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, सैमसंग की तरफ से इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।