Monday, December 23, 2024
HomeटेकSamsung Galaxy F34 5G: बजट सेगमेंट के इस फोन को खरीदना कितना...

Samsung Galaxy F34 5G: बजट सेगमेंट के इस फोन को खरीदना कितना सही डिसीजन, फ्लिपकार्ट बायर्स रिव्यू से जानें

Date:

Related stories

Samsung Galaxy F34 5G: सैमसंग का कोई फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए हम एक मिड रेंज फोन लेकर आए हैं। जिसे आप कम दाम में लेकर बढ़िया स्पेक्स का मजा ले सकते हैं। इस फोन का यहां फ्लिपकार्ट बायर्स के रिव्यू के आधार विश्लेषण करने वाले हैं। जिससे आपको इसके बारे में पूरा आईडिया लग जाएगा। इस फोन को फ्लिपकार्ट पर 15943 रेटिंग और 1243 रिव्यू मिले हुए हैं।

Samsung Galaxy F34 5G के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशनSamsung Galaxy F34 5G
प्रोसेसर Exynos 1280 (5 nm)
सीपीयू Octa-core
जीपीयूMali-G68
ऑपरेटिंग सिस्टमOne UI 5.1 पर आधारित Android 13
बैक कैमरा50 MP (OIS), 8 MP (ultrawide), 2 MP
फ्रंट कैमरा13 MP
कनेक्टिविटीWi-Fi 802.11, Bluetooth 5.3, GPS
बैटरी6000 mAh
डिस्प्ले 6.5 Super AMOLED 120Hz, 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस
कीमत 16499 रुपये (फ्लिपकार्ट)

Samsung Galaxy F34 5G को मिले 1243 रिव्यू

Samsung Galaxy F34 5G

इस फोन को फ्लिपकार्ट बायर्स ने ओवरऑल 4.3 स्टार की रेटिंग दी है। 9480 बायर्स ने इसे 5 स्टार की रेटिंग दी है तो 4 स्टार रेट करने वाले बायर्स की संख्या 3813 है। 1076 लोगों ने इसे 3 स्टार की रेटिंग प्रदान की है तो 2 स्टार रेट करने वाले 405 बायर्स हैं। आखिर में 1 स्टार रेट करने वाले बायर्स 1169 है।

क्या कहते हैं Samsung Galaxy F34 5G यूज करने वाले बायर्स

सरोज कुमार नाथ नाम के एक फ्लिपकार्ट बायर ने इस फोन को ओवरऑल अच्छा बताया है। इसने इसे 5 स्टार की रेटिंग दी है। रंगेश नाम के एक और बायर को फोन का ओवरऑल स्पेक्स कॉम्बो पसंद आया है। इसने बैटरी बैकअप और बैक कैमरा को अच्छा बताया है। वहीं एक बायर ने सैमसंग के इस फोन के कैमरा को शानदार बताया है।

राहुल घोष ने इस फोन को एक्सीलेंट बताया है। इसे कैमरा, बैटरी और परफॉर्मेंस के मामले में अच्छा बताया है। जबकि एक और फ्लिपकार्ट ने जिनका नाम दिलीप है। इनके साथ इस फोन का एक्सपीरियंस काफी खराब रहा है।

Samsung Galaxy F34 5G लेना चाहिए या नहीं

1243 रिव्यू और 150943 कस्टमर रेटिंग के आधार पर हमने जो रिजल्ट प्राप्त किए हैं। उन्हें आप नीचे इन्फोग्राफिक्स के जरिये समझ सकते हैं।

Samsung Galaxy F34 5G का निष्कर्ष

बजट रेंज में आने वाले इस फोन के बारे में हमने आपको सारी जानकारी दे दी है। इसके स्पेक्स और बायर्स रिव्यू के आधार पर आप खुद तय कर सकते हैं कि आपको ये फोन खरीदना चाहिए या नहीं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories