Home टेक 20000 से कम कीमत में 6000 mAh के साथ लॉन्च हुए Samsung...

20000 से कम कीमत में 6000 mAh के साथ लॉन्च हुए Samsung Galaxy F34 5G ने आते ही टेक मार्केट में ला दी सुनामी

0
Samsung Galaxy F34 5G
Samsung Galaxy F34 5G

Samsung Galaxy F34 5G: दक्षिण कोरिया की बड़ी टेक कंपनी Samsung का जलवा खूब देखने को मिलता है। भारत सहित दुनियाभर के यूजर्स सैमसंग के इलेक्ट्रोनिक सामान पर खूब प्यार लुटाते हैं। यही कारण है कि, इस कंपनी की गिनती बड़ी टेक कंपनियों में होती है। अपने ग्राहकों के इसी बढ़ते प्यार और विश्वास को आगे बढ़ाते हुए सैमसंग ने Samsung Galaxy F34 5G फोन को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को बहुत ही कम कीमत में पेश किया गया है। अगर आपका बजट 20 हजार से कम हा तो इस फोन को आप खरीद सकते हैं। इसमें  6000mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही Exynos 1280 प्रोसेसर दिया गया है।

Samsung Galaxy F34 5G फीचर्स

फीचरSamsung Galaxy F34 5G
डिस्प्ले6.5 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले
प्रोसेसरExynos 1280 प्रोसेसर
रैम6GB और 8GB RAM ऑप्शन
स्टोरेज128GB स्टोरेज
बैटरी6000mAh की दमदार बैटरी
कैमरा50MP का प्राइमरी बैक कैमरा
ऑपरेटAndroid 13
कलरब्लैक/ग्रीन

Samsung Galaxy F34 5G दो वेरियंट में मौजूद

Samsung Galaxy F34 5G को दो वेरियंट में पेश किया गया है। 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट के लिए ग्राहक को 18999 रुपए की कीमत चुकानी होगाी तो वहीं, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की 20999 रुपए कीमत देनी होगी। बहुत जल्द ये फोन फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए अवेलेबल होगा। फिलहाल आप इसे प्री-बुक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version