Samasung Galaxy F04: सैमसंग ने अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन Galaxy F04 को लॉन्च करने की तारीख का एलान कर दिया है। इस स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर सैमसंग ने फ्लिपकार्ट के जरिये तारीख का ऐलान किया है और यह स्मार्टफोन 4 जनवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन की कीमत 7-8 हज़ार रूपये के बीच में हो सकती है और यह स्मार्टफोन दो कलर ऑपशन में उपलब्ध होगा। तो चलिए जानते हैं इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
Galaxy F04 में यह प्रोसेसर और ओएस मिलेगा
- बात करें परफॉरमेंस की तो सैमसंग ने इसमें Mediatek कंपनी का Helio P-35 प्रोसेसर दिया है। साथ ही इसमें 8जीबी तक की रैम भी देखने को मिलेगी, जिससे मल्टीटास्किंग करना और आसान हो जाएगा।
- सैमसंग इस फोन के OS को दो बार अपग्रेड करने का ऑपशन भी दे रहा है और इस फोन का OS Android 12 पर बेस्ड होगा।
ये भी पढ़ें: खतरनाक बैटरी और एंड्रॉइड खूबियों के साथ लॉन्च होगा IPHONE 15 , फीचर्स जानकर झूम उठेंगे
जानिए फोन के कैमरे, बैट्री और नेटवर्क के बारे में
- यह स्मार्टफोन तीन कैमरा स्पोर्ट के साथ आएगा, जिसमें रीयर साइड़ में एक 13MP और दूसरा 2MP कैमरा मिलेगा और इसमें LED Flash भी मिलेगी, तो वहीं सेल्फी के लिए इसमें 5MP का कैमरा देखने को मिलेगा। इस फोन में 6.52 इंच की 60 रिफ्रेश रेट वाली IPS Display भी देखने को मिलेगी।
- अच्छा बैट्री बैकअप देने के लिए फोन में 5000MAH की Battery भी मिल पाएगी, जो 10 Watt के चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी और चार्जिंग के लिए USB Type-C जैक भी आएगा।
- यह फोन दो कलर ऑपशन जेड परपल और औपल ग्रीन में मौजूद होगा। साथ ही इस फोन का डिज़ाइन भी ग्लोसी फिनिश वाला होगा। फोन 4G नेटवर्क के साथ सपोर्ट होगा।
ये भी पढ़ें: IQOO 9 SE 5G: 8GB RAM वाले मोबाइल पर 10000 रुपये की छूट, AMAZON से उठाएं इस डील का फायदा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।