Samsung Galaxy Ring: सैमसंग कंपनी अपने धांसू डिवाइसेस के लिए काफी फेमस है। कंपनी ने जुलाई महीने में अपनी नई फोल्डेबल और फ्लिप सीरीज को लॉन्च किया था। ऐसे में अब सैमसंग अपने अगले डिवाइस को लेकर चर्चा में बनी हुई है। सैमसंग गैलेक्सी रिंग (Samsung Galaxy Ring) को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। साउथ कोरियन टेक कंपनी इस रिंग को काफी शानदार फीचर्स के साथ पेश करेगी।
Samsung Galaxy Ring होगी स्मार्ट फीचर्स से लैस
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी रिंग में काफी सारे हाईटेक फंक्शन देगी। दावा किया जा रहा है कि सैमसंग की अपकमिंग रिंग अभी डेवलेपमेंट स्टेज पर है। ऐसे में इसे अभी मार्केट में आने में समय लगेगा। इस रिंग को बाजार में आने से पहले कई तरह के मेडिकल टेस्ट से पास होना पड़ेगा। इस रिंग में कई सारे रिडिंग सेंसर दिए जाएंगे, ताकि ये रिंग हेल्थ के कई फीचर्स को सपोर्ट कर सकें। इसमें हार्ट रेट सेंसर भी दिया जाएगा।
Samsung Galaxy Ring जल्द दे सकती है दस्तक
सैमसंग गैलेक्सी रिंग की संभावित जानकारी के मुताबिक, इसमें हेल्थ के साथ फिटनेस का भी ध्यान रखा जाएगा। यही वजह है कि इसे मेकिडल मंजूरी मिलने में थोड़ा अधिक समय लग सकता है। इस रिंग में स्लीप ट्रैकिंग, स्टेप ट्रैकिंग, वर्क आउट डिटेल और काफी स्मार्ट फीचर्स मिल सकते हैं। इस रिंग को 4 साइज में पेश किया जा सकता है। वहीं, लीक हुई कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसे साल 2024 के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इस रिंग को लेकर ताजा रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि इस रिंग को साल 2025 तक ही मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। मगर अभी तक कंपनी की तरफ से कुछ भी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।