Thursday, December 19, 2024
HomeटेकSamsung Galaxy S23 FE 5G vs OnePlus 11R 5G दोनों में से...

Samsung Galaxy S23 FE 5G vs OnePlus 11R 5G दोनों में से किस फोन में मिल रहे दमदार फीचर्स, एक क्लिक में जानें

Date:

Related stories

Samsung Galaxy S23 FE 5G vs OnePlus 11R 5G: इस दिवाली बढ़िया परफॉर्मेंस और कैमरे वाला फोन तलाश रहे हैं लेकिन कन्फ्यूजन के चक्कर में समझ में नहीं आ रहा किसे खरीदा जाए तो हम यहां आपके लिए दो ऐसे स्मार्टफोन्स का कंपेरिजन लेकर आए हैं। जो एक ही सेगमेंट में आते हैं लेकिन स्पेक्स के मामले में इनके बीच कई अंतर हैं। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको इन दोनों फोन्स के बारे में पूरा आईडिया लग जाएगा।

Samsung Galaxy S23 FE में क्या हैं स्पेक्स

सैमसंग के इस फोन को लेने से पहले आपको इस स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। ये फोन Android v13 पर ऑपरेट होता है। इसमें परफॉर्मेंस के लिए सैमसंग का ही Exynos 2200 प्रोसेसर प्रदान किया जाता है। फोन को पानी और धूल से प्रतिरोधक बनाने के लिए आईपी 68 की मानक रेटिंग भी मिली हुई है। इसमें Xclipse 920 ग्राफिक्स कार्ड देखने को मिलता है।

स्पेक्स Samsung Galaxy S23 FE
प्रोसेसरExynos 2200 (4 nm)
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 13
ग्राफिक्सXclipse 920
बैक कैमरा50 MP (OIS), 8 MP telephoto), 12 MP
सेल्फी कैमरा10MP
बैटरी4500 एमएमच

OnePlus 11R में मिलने वाली खूबियां

वनप्लस का ये फोन Snapdragon 8+ Gen1 प्रोसेसर पर संचालित होता है। इसमें OxygenOS 13 पर आधारित एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। फोन को पावर सपोर्ट देने के लिए फास्ट चार्जिंग के साथ काम करने वाली 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें ग्राफिक्स के तौर पर Adreno 730 मिलता है।

स्पेसिफिकेशनOnePlus 11R
प्रोसेसर Snapdragon 8+ Gen 1 (4 nm)
ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13
ग्राफिक्स Adreno 730
बैक कैमरा 50 MP+8 MP+2 MP
सेल्फी कैमरा 16MP
बैटरी 5000 mAh

दोनों फोन की कीमत में कितना अंतर

अब आखिर में इन स्मार्टफोन्स की कीमतों की बात करें तो सैमसंग के फोन को (8जीबी+128जीबी) अमेजन पर फिलहाल 59999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया गया है। वहीं इसके मुकाबले पर आने वाले OnePlus 11R 5G के लिए अमेजन पर ही 44299 रुपये की कीमत निर्धारित है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories