Home टेक यूजर्स का दिल जीतने आ रहा है Samsung Galaxy S23 FE! लॉन्च...

यूजर्स का दिल जीतने आ रहा है Samsung Galaxy S23 FE! लॉन्च से पहले गूगल प्ले कंसोल पर किया गया लिस्ट

Samsung Galaxy S23 FE: सैमसंग के इस फोन के लॉन्च होने से पहले ही इसके स्पेक्स की डिटेल कई जगह सामने आ चुकी है। ऐसे में कहा जा रहा है ये हैंडसेट जल्द ही मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। चलिए इसके बारे में जान लेते हैं।

0
Samsung Galaxy S23 FE
Samsung Galaxy S23 FE

Samsung Galaxy S23 FE: लीक्स में दावा किया जा रहा है कि दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग इन दिनों गैलेक्सी S23 के फैन एडिशन पर काम कर रही है। कंपनी की तरफ से इसके बारे में कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है हालांकि, लॉन्चिंग से पहले ही इस फोन को कई जगह लिस्ट किया जा चुका है। जिससे यूजर्स के बीच इसको लेकर खासा एक्साइटमेंट पैदा हो गया है। वहीं कई जगह तो इसके अनुमानित स्पेक्स की डिटेल भी सामने आ चुकी है। हम यहां जान रहे हैं कि इस हैंडसेट में कंपनी क्या कुछ ऑफर कर सकती है।  

Samsung Galaxy S23 FE की लीक जानकारी

लीक्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी गैलेक्सी एस23 के फैन एडिशन को दो मॉडल्स को पेश कर सकती है। इन दोनों में ही अलग-अलग प्रोसेसर दिया गया जाएगा। अनुमानित तौर पर इन दो मॉडल्स में सैमसंग का ही Exynos 2200 और दूसरे मॉडल में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर दिए जाएंगे। गूगल प्ले कंसोल की लिस्टिंग से पता चला है कि अपकमिंग फोन में 8 जीबी रैम देखने को मिल सकती है।

Samsung Galaxy S23 FE के फीचर्स (संभावित)

सैमसंग का ये फोन 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस ओलेड डिस्प्ले के साथ भारत में दस्तक दे सकता है। इस फोन में पावर समर्थन देने के लिए 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 4500 एमएएच की बैटरी सुनिश्चित की जा सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल के प्रमुख कैमरे के साथ 12MP+8MP के दो अन्य सेंसर मिल सकते हैं। वहीं सेल्फी के दीवानों के लिए 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।

फीचर्स Samsung Galaxy S23 FE
डिस्प्ले 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस ओलेड
रिफ्रेश रेट120 हर्टज
बैटरी 4500 एमएएच 45 वॉट की चार्जिंग के साथ
रियर कैमरा 50MP+12MP+8MP
फ्रंट कैमरा 10 मेगापिक्सल का हो सकता है।

कंपनी की तरफ से इसके बारे में कुछ भी सटीक अपडेट नहीं दिया गया है लेकिन लीक्स में कुछ स्पेक्स की डिटेल सामने आ चुकी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version