Home टेक मार्केट में आते ही Samsung Galaxy S23 Series ने मचाया कोहराम, पहले...

मार्केट में आते ही Samsung Galaxy S23 Series ने मचाया कोहराम, पहले ही दिन मिलें 1400 करोड़ के प्री-ऑर्डर

0
Samsung Galaxy S23 Series

Samsung Galaxy S23 Series: स्मार्टफोन बाजार की जानी-मानी कंपनी सैमसंग (Samsung) ने बीते 1 फरवरी को अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज को वैश्विक स्तर पर पेश किया था। अब खबर आ रही है कि कंपनी को पहले दिन ही रिकॉर्ड ऑर्डर मिलें, जिसने टेक बाजार में तहलका मचा दिया। दरअसल, बताया जा रहा है कि Samsung Galaxy S23 Series की प्री-बुकिंग के पहले दिन ही 1.4 लाख फोन के ऑर्डर मिले। इसका मतलब है कि कंपनी को पहले दिन 1400 करोड़ रुपये की बुकिंग मिल गई है।

सैमसंग के बड़े अधिकारी ने दी जानकारी

सैमसंग इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट राजू पुल्लन ने जानकारी देते हुए बताया कि Samsung Galaxy S23 Series को S22 के मुकाबले दोगुनी बुकिंग मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि पहले 24 घंटे के अंदर ही S23 Series की अब तक 1.4 लाख यूनिट्स की बुकिंग मिल चुकी है। आपको बता दें कि सैमसंग Galaxy S23 Series की प्री-बुकिंग को 23 फरवरी तक जारी रखेगा।

ये भी पढ़ें: ANDROID 14 में मिलेगा APPLE वाला खास फीचर, इसके बाद नहीं पड़ेगी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत

भारत में तैयार होगी S23 Series

सैमसंग कंपनी ने भारत में S23 Series को 75000 रुपये से लेकर 155000 रुपये के बीच में पेश किया है। S23 Series को उत्तर प्रदेश के नोएडा में प्रोडक्शन किया जाएगा। इससे पहले Samsung की S सीरीज को वियतनाम की फैक्ट्री में बनाया जाता था। मगर अब S सीरीज को भारत में ही तैयार किया जाएगा, क्योंकि भारत सरकार ने कैमरे पार्ट्स से आयात शुल्क को हटा लिया है।

Samsung Galaxy S23 Series के फीचर्स

ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 2
OSAndroid 13
Battery5000mAh
Display6.8 inch
Rear Camera200MP+12MP+10MP
Front Camera12MP
Resolution1080 x 2340 pixels

ये भी पढ़ें: CAR SALES IN JANUARY 2023 IN INDIA: MARUTI और TATA को धकेलकर आगे निकली TOYOTA, एक झटके में बेच डाली इतनी कारें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version