Saturday, November 23, 2024
Homeटेकभारत में शुरू हुई Samsung Galaxy S23 Series की प्री बुकिंग, मिल...

भारत में शुरू हुई Samsung Galaxy S23 Series की प्री बुकिंग, मिल रही 8000 रुपए तक की छूट

Date:

Related stories

Samsung Galaxy S23 Series: आज सैमसंग ने अपनी सबसे पॉवरफुल सीरीज की प्री बुकिंग की शुरुआत कर दी है। Galaxy S23 Series को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर्स में प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया है। इस सीरीज में Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra शामिल हैं। इन स्मार्टफोन्स की अभी प्री बुकिंग करने पर जबरदस्त छूट दी जा रही है। अगर आप प्री बुकिंग करना चाहते हैं या इस सीरीज के किसी स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

ये भी पढ़ें: जबरदस्त कैमरे से REEL और YOUTUBE VIDEO बनाने वालों की किस्मत खोलने आ रही VIVO V27 SERIES, देखें तगड़े फीचर्स

क्या है कीमत?

ModelStoragePrice
Galaxy S238/128 GB74999
Galaxy S238/256 GB79999
Galaxy S23 Plus8/256 GB94999
Galaxy S23 Plus8/512 GB104999
Galaxy S23 Ultra12/256 GB124999
Galaxy S23 Ultra12/512 GB134999
Galaxy S23 Ultra12/1TB154999

क्या हैं प्री-बुकिंग ऑफर्स?

अगर आप प्री बुकिंग करना चाहते हैं तो बता दें कि बेसिक Galaxy S23 की प्री बुकिंग करने पर 5000 रुपये में स्टोरेज अपग्रेड करने का ऑफर पा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप Galaxy S23 Plus की बुकिंग करते हैं तो Galaxy Watch4 BT को 4999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं अगर आप Galaxy S23 Ultra की प्री-बुकिंग कर Galaxy Watch4 LTE Classic और Galaxy Buds2 को स्पेशल प्राइस 4999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही आपको इन स्मार्टफोन्स पर ऑनलाइन चैनल्स के जरिए 8000 रुपए के कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। अगर आज आप इसकी प्री बुकिंग करते हैं तो आपको वायरलेस चार्जर और ट्रैवल एडेप्टर एडिशनल गिफ्ट में मिलेगा। आप सैमसंग गैलेक्सी एस 23 सीरीज की प्री-बुकिंग सैमसंग की ऑफिशियल साइट samsung.com से कर सकते हैं।

क्या हैं फीचर्स

कंपनी का दावा है कि यह दुनिया के सबसे फास्ट मोबाइल ग्राफिक्स डिलीवर करेगा। Galaxy S23 series स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 SOC (System on Chip) पर बेस्ड है। इस सीरीज में आपको बेस्ट कैमरा मिल रहा है। Galaxy S23 में आपको 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिल रहा है। Galaxy S23 प्लस में भी 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिल रहा है। वहीं Galaxy S23 Ultra में 200 मेगापिक्सल का कैमरा मिल रहा है। यह बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए 2.7x बड़े कूलिंग चैम्बर के साथ आता है। इस फोन में आपको 4 जनरेशन का ओएस अपग्रेड और 5 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: TVS के ELECTRIC SCOOTERS और BIKES के आने से HERO और SUZUKI सहित कई कंपनियों का बढ़ेगा BP, जानें मास्टर प्लान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories