Tuesday, November 5, 2024
HomeटेकSamsung Galaxy S23 Ultra vs iPhone 14 Pro Max में से किसमें...

Samsung Galaxy S23 Ultra vs iPhone 14 Pro Max में से किसमें हैं ज्यादा अच्छे फीचर्स? खरीदने से पहले जानें खासियत

Date:

Related stories

Samsung Galaxy S23 Ultra vs iPhone 14 Pro Max: अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का विचार बना रहे हैं और आपका बजट काफी अच्छा है तो आप हाल ही में लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा और आईफोन 14 प्रो मैक्स पर विचार कर सकते हैं। अगर आप कन्फ्यूज हैं कि इन दोनों स्मार्टफोन्स में कौन सा स्मार्टफोन बेस्ट है जो आपको खरीदना चाहिए तो बता दें कि आज इस आर्टिकल में हम आपको इन दोनों स्मार्टफोन्स का कंपैरिजन बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से यह समझ सकते हैं कि आपके लिए कौन सा फोन खरीदना बेस्ट होगा।

ये भी पढ़ें: जबरदस्त कैमरे से REEL और YOUTUBE VIDEO बनाने वालों की किस्मत खोलने आ रही VIVO V27 SERIES, देखें तगड़े फीचर्स

Samsung Galaxy S23 Ultra

Galaxy S23 Ultra स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 SOC (System on Chip) पर बेस्ड होगा। कंपनी ने दावा किया है कि सैमसंग गैलेक्सी दुनिया के सबसे फास्ट मोबाइल ग्राफिक्स को डिलीवर करेगा। इस फोन में आपको 200 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल रहा है और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। यह फोन गेमिंग एक्सपीरियंस को भी बेहतर बना सकता है क्योंकि इसमें 2.7x बड़ा कूलिंग चैम्बर दिया गया है। ये तीन वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है।

iPhone 14 Pro Max

आईफोन 14 प्रो मैक्स में Apple A16 Bionic प्रोसेसर दिया गया है। इसमें iOS 16 ओपरेटिंग सिस्टम मिल रहा है। इसमें 6GB RAM और 128GB ROM दिया जा रहा है। इसकी बैटरी 4323 mAh की है। इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है।

Brand Samsung Apple
Model Samsung S23 Ultra iPhone 14 Pro Max
RAM 12GB/12GB/12GB 6GB
ROM 256GB/512GB/1TB 128 GB
Display Size 6.8 inches 6.7 inches
Resolution 1290×2796 pixels
Battery 5000 mAh 4323 mAh
Rear Camera 200MP+10MP+10MP+12MP 48MP+12MP+12MP
Front Camera 12MP 12MP
Processor Snapdragon 8 Gen Apple A16 Bionic
Price 1,24,999/1,34,999/1,54,999 1,39,900
Weight 234 Gram 240 Gram

Samsung Galaxy S23 Ultra की चल रही प्री बुकिंग

बता दें कि सैमसंग एस23 अल्ट्रा के तीन वैरिएंट हैं जिनकी स्टोरेस और कीमतें अलग-अलग हैं। इसके अलावा अभी इस स्मार्टफोन की प्री बुकिंग चल रही है जिसपे जबरदस्त छूट भी दी जा रही है। इन सभी जानकारियों के लिए आप सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट samsung.com पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: TVS के ELECTRIC SCOOTERS और BIKES के आने से HERO और SUZUKI सहित कई कंपनियों का बढ़ेगा BP, जानें मास्टर प्लान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories